अब आप भी आसानी से अपने नंबर को Jio में करवा सकते है पोर्ट, जानें आसान स्टेप्स
भारत की टेलीकॉम मार्केट में जब से Relaince Jio ने कदम रखा है, तब से इंटरनेट और कॉल बहुत सस्ती हो गई है। अब देश की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करती है और भारत ऐसा देश बन गया है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करता है।

भारत की टेलीकॉम मार्केट में जब से Relaince Jio ने कदम रखा है, तब से इंटरनेट और कॉल बहुत सस्ती हो गई है। अब देश की आधी से ज्यादा आबादी इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करती है और भारत ऐसा देश बन गया है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करता है।
खुशखबरी: आप भी उठा सकते है Airtel, Jio और Vodafone के किफायती डेटा प्लान का लाभ, जानें कैसे
वहीं, सभी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जियो देश में सबसे सस्ते डेटा प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है।
यह खबर उन लोगों के लिए बेहद अहम है, जिनको अपना नंबर Relaince Jio में पोर्ट करवाना है। आज हम आपको बताने जा रहे है आप कैसे अपने नंबर को जियो में पोर्ट करवा सकते है। चलिए जानते है इस आसान प्रोसेस को....
ये है जियो में नंबर पोर्ट करवाने का आसान तरीका
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको 1900 नंबर पर पोर्ट लिखकर अपना 10 अंको वाला नंबर एंटर करके मैसेज करना होगा।
2. मैसेज करने के बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा, जिसमें यूनीक पोर्टिंग कोड(UPC) और उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होगी। इस जानकारी को आपको अपने नजदीकी जियो आउटलेट लेकर जाना होगा।
3. पोर्टिंग कोड(UPC) और उसकी एक्सपायरी डेट के साथ आपको अपना प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा और साथ ही आप केवाईसी के लिए आधार कार्ड भी लेकर जा सकते है।
बड़ी खबर: अब आप भी अपनी बुक हुई टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें पूरा प्रोसेस
4. इससे पहले आपको अपने मौजूदा कनेक्शन ऑपरेटर से अपने कनेक्शन के सारे बिल लेने होंगे। इसके बाद ही आप जियो के कनेक्शन के लिए एप्लाई कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Relaince Jio Jio Port Jio setting How to port in jio how to port mobile number to jio connection Jio connection jio Jio service Jio app how to port in jio from airtel how to port in jio phone how to port in jio network how to port in jio from bsnl how to port in jio from tata docomo how to port in jio from idea postpaid how to port in jio from reliance how to port in jio from aircel how to port in jio from docomo how to port in jio 4g how to port in jio from telenor Jio app Jio SIM