अब किसी भी स्मार्टफोन से डुअल कैमरे जैसी फोटो खीचना हुआ आसान, जानें ट्रिक
देश में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बड़ चुका है, इसके साथ ही लोग अपने फोन्स पर हर तरह के काम करते हैं। इतना ही नहीं लोग आज के समय में डिजीटल कैमरे का इस्तेमाल नहीं करते है, बल्कि अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करते है।

देश में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बड़ चुका है, इसके साथ ही लोग अपने फोन्स पर हर तरह के काम करते हैं। इतना ही नहीं लोग आज के समय में डिजीटल कैमरे का इस्तेमाल नहीं करते है, बल्कि अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करते है।
लेकिन अब डुअल कैमरे का सेटअप आने के बाद से ही इसका ट्रेंड बन चुका है और इसकी मदद से बैकग्राउंड को ब्लर करके फोटो क्लिक कर सकते है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिनकी मदद से आप भी अपने स्मार्टफोन से डुअल कैमरे से ली गई फोटो की तरह फोटो खीच सकते है। आइए जानते हैं इस ट्रिक्स के बारे में.....
ये भी पढ़े: Diwali 2018: Renault पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
बोकेह इफेक्ट क्या होता है
यह ऐक कैमरा इफेक्ट है, जिसकी मदद से यूजर्स बैकग्राउंड ब्लर करके फोटो क्लिक कर सकते है। डुअल कैमरा सेटअप की वजह से यह इफेक्ट काम करता है,
इस इफेक्ट में स्मार्टफोन एक समय में दो फोटो क्लिक करता है। इसके बाद स्मार्टफोन दोनों खीची गई फोटोस को मिलाकर यूजर्स के सामने पेश करता है। यह फीचर डीएसएलआर कैमरे में भी होता है।
अगर यूजर्स के पास सिंगल कैमरे वाला एंड्रोइड फोन है, तो सबसे पहले यूजर्स को AfterFocus नाम के ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स आसानी से अपने फोन से डुअल कैमरे जैसी फोटो क्लिक कर सकते है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दामों में हूई कटौती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज की कीमत
इतना ही नहीं यूजर्स DOF Simulator ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से बैकग्राउंड ब्लर करके फोटो क्लिक कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphone bokeh effect bokeh effect in smartphone smartphone single camera Dual Camera Setup dual camera setup phones dual camera setup types dual camera setup feels half-baked dual camera setup advantage dual camera setup smartphone bokeh effect iphone bokeh effect iphone x bokeh effect app Tech Tips Technology Gadget News India News स्मार्टफोन्स बोकेह इफेक्ट बोकेज इफेक्ट के फायदे डुअल कैमरा सेटअप