खुशखबरी! Renault पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
देश में फस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, इसके साथ ही सभी सेक्टर की कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर खास तरह के डिस्काउंट के साथ ऑफर्स दे रहे है। चाहें वे ईलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स हो या फिर कार और बाइक्स हो।

देश में फस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, इसके साथ ही सभी सेक्टर की कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर खास तरह के डिस्काउंट के साथ ऑफर्स दे रहे है। चाहें वे ईलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स हो या फिर कार और बाइक्स हो।
इस कड़ी में कार निर्माता कंपनी Renault अपनी कार पर खास तरह के डिस्काउट दे रही है, जिससे यूजर्स को भी बहुत फायदा हो सकता है। Renault Kwid, Lodgy और Duster पर खास तरह के डिस्काउट के साथ ऑफर्स दे रही है, जिसमें फ्री इंश्योरेंस और फाइनेंस जैसी सर्विस शामिल है।
ये भी पढ़े: Flipkart Big Diwali Sale: सिर्फ 990 में मिल रहा है Realme 2 Pro, ऐसे उठाएं लाभ
Renault अपनी कार Kwid के इंश्योरेंस पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है और साथ ही 2 साल की एक्सट्रा वारंटी दे रही है। साथ ही कंपनी 3.99 प्रतिशत फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है।
Renault अपनी कार Duster पर 60 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है, इसके साथ ही कंपनी ऑटोमैटिक वेरियंट पर 40 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को फ्री में इंश्यूरेंस भी दे रही है। वहीं दूसरी तरफ यह ऑफर डीजल वेरियंट पर भी लागू होता है। लेकिन इस कार के पेट्रोल वेरियंट पर यह ऑफर लागू नहीं होगा।
Renault Lodgy की बात करें तो भारतीय मार्केट में यह मॉडल सबसे ज्यादा बिका है। अब कंपनी इस कार पर फ्री इंश्योरेंस के साथ 60,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दामों में हूई कटौती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज की कीमत
बता दें कि कंपनी ने Lodgy में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो कि 110 bhp की पावर के साथ 245 Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Diwali 2018 Renault Renault Cars Renault Kwid Renault Duster Renault Lodgy Discounts Offers diwali gif diwali party diwali essay kids renault cars renault twingo Renault Kwid features Renault Duster on road price Automobile Auto News India News Technology Gadget News दिवाली 2018 रेनॉल्ट रेनॉल्ट कार रेनॉल्ट क्विड रेनॉल्ट डसटर रेनॉल्ट कार सेल डिस्काउंट ऑफर्स ऑट�