अब आप भी आसानी से ऑफलाइन पीएसआर स्टेटस कर सकते है चैक, फॉलो करें स्टेप्स
देश की आधी से ज्यादा आबादी पीएनआर स्टेटस को चैक करने के लिए आईआरसीटीसी ऐप या फिर भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करते है। साथ ही कई अन्य प्राइवेट वेबसाइट्स है, जिनपर लोग आसानी से पीएनआर स्टेटस को चैक करते है।

देश की आधी से ज्यादा आबादी पीएनआर स्टेटस को चैक करने के लिए आईआरसीटीसी ऐप या फिर भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करते है। साथ ही कई अन्य प्राइवेट वेबसाइट्स है, जिनपर लोग आसानी से पीएनआर स्टेटस को चैक करते है।
वहीं भारतीय रेलवे और मेक माइ ट्रिप दोनों ने मिलकर अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर पीएनआर की जानकारी की सुविधाएं देना शुरु किया था। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से ऑफलाइन पीएनआर स्टेट्स को चैक कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.....
IRCTC अपने यूजर्स को एयर टिकट बुक करवाने पर दे रही है 50 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे
ऐसे करें अपना पीएनआर स्टेट्स को ऑफलाइन चैक
1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन के एसएमएस पर जाना होगा।
2. वहां जाने के बाद यूजर्स को पीएनआर लिखकर पीएनआर स्टेट्स नंबर एंटर करना होगा।
3. जब यूजर्स अपना नंबर एंटर कर देंगे, तो उसको 139 नंबर पर सेंड करना होगा।
4. जैसे ही यूजर्स मैसेज सेंड करेंगे, वैसे ही यूजर्स को पीएनआर स्टेटस मिल जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चैक
1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में WhatsApp नंबर 7349389104 पर सेव करना होगा और इसके बाद यह नंबर यूजर के व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट में एंटर हो जाएगा।
2. इसके बाद यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को ओपन करना होगा और इसके बाद इस नंबर पर पीएनआर नंबर को एंटर करके सेंड कर देना होगा।
3. नंबर सेंड करते ही यूजर को व्हाट्सऐप पर पीएनआर स्टेटस मिल जाएगा।
ये पांच एंड्रॉयड ऐप्स आपके Facebook और Whatsapp पर पर्सनल डाटा कर रहे हैं चोरी, जानें सब कुछ
4. यूजर्स पीएनआर स्टेटस की मदद से अपनी ट्रेन को भी ट्रेक कर सकते है। यूजर्स को नंबर एंटर करने के बाद नंबर को सेंड करना होगा और इसके बाद यूजर को ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PNR PNR Status IRCTC Indian Railway how to check pnr status make my trip whatsapp check pnr status offline check pnr status online check pnr status check pnr status live check pnr status confirmation chances check pnr status trainman check pnr status by ticket number check pnr status of spicejet check pnr status train ticket check pnr status of gsrtc bus check pnr status by sms check pnr status chances check pnr status confirm ticket Science Technology Tech Guide Technology Gadget News India News Haribhoomi