ये पांच ऐप्स आपके Facebook और Whatsapp से पर्सनल डाटा कर रहे हैं चोरी, तुरंत करें अनइंस्टॉल

ये पांच ऐप्स आपके Facebook और Whatsapp से पर्सनल डाटा कर रहे हैं चोरी, तुरंत करें अनइंस्टॉल
X
आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है, इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस प्लेटफॉर्म पर फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करते है।

आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है, इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस प्लेटफॉर्म पर फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर करते है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स अनआइडेंटिफाइड ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है और इसके बाद उनका डाटा लीक या चोरी हो जाता है। एक रिसर्च से जानकारी मिली है कि एक स्पाईवेयर भारत के साथ 200 देशों में व्हॉट्सऐप और फेसबुक के यूजर्स का डाटा को चोरी करने का काम कर रहा है।

आइए जानते है इसके बारे में......

गूगल प्लेस्टोर पर पांच ऐसे ऐप्स का पता चला है कि जिसकी मदद से हैकर्स आसानी से यूजर्स का पर्सनल डाटा चोरी या लीक कर रहे थे। साथ ही इन ऐप्स को यूजर्स को 1,00,000 से ज्यादा डाउनलोड किया है।
एक निजी सिक्योरिटी रिसर्च से जानकारी मिली है कि इस स्पाइवेयर का नाम ANDROIDS_MOBSTSPY है। यह स्पाइवेयर यूजर्स को अपनी ओर लाने के लिए रेगुलर गेम के साथ ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध करवाता था, जिसमें Flappy, Birr, Flappy Birr Dog, Flashlight, HZPermis Pro Arabe, Win7Simulator और WinLauncher ऐप्स शामिल है। स्पाइवेयर इन ऐप्स की मदद से फेसबुक और व्हाट्सऐप के यूजर्स का डाटा चोरी करता था।

ऐसे करता था डाटा चोरी

जब कोई यूजर इन ऐप्स को डाउनलोड करते थे, तो यह स्पाइवेयर इंटरनेट कनेक्शन को हैक करके अपने कंट्रोल सर्वर से जोड़ देता था। इसके बाद आसानी से फोन की बेसिक जानाकारी को हैक कर लेता था और फोन पर फॉल्स नोटिफिकेशन और कमांड भेजना शुरू कर देता था।

सभी पर्सनल जानकारी करता था हैक

रिसर्च के मुताबिक, यह स्पाइवेयर यूजर के फोन में एंटर करने के बाद फोन की सभी जानकारी को हैक कर लेता था, जिसमें कॉल लॉग, कॉन्टैक्ट्स, पर्सनल मैसेज, ऑडियो-विडियो फाइल और फोटोज तक शामिल थी। पूरी तरह से फोन को एक्सिस कर लेता था।
बता दें कि अब गूगल ने अपने प्लेस्टोर पर से भी इन स्पाइवेयर वाले ऐप्स को डिलीट कर दिया है, लेकिन अब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अब तक ना ही किसी यूजर ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है और ना ही उनकी पर्सनल जानकारी लीक हुई है। गूगल ने भी अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story