अगर पैन कार्ड में नाम हो गया है गलत, तो घबराए ना, बस इस तरीके से करें सही

आज के समय में ज्यादातर लोग पैन कार्ड का उपयोग करते है और इसके साथ ही इस पैन कार्ड होना भी जरूरी है। कई बार ऐसा होता हैं कि हम गलती से पैन कार्ड में अपना नाम गलत भर देते है, जिससे हमारे लिए परेशानी बढ़ जाती है।
लेकिन हम आपको ऐसी जानकारी बताने जा रहे है, जिसकी की मदद से लोग आसानी से अपने गलत नाम को सही कर सकते है, आइए जानते है इसके बारे में.......
ये भी पढ़े: Google दिल्ली और बंगलूरू में ''नेबर्ली'' ऐप करेगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत
ऐसे करें गलत नाम को सही
1. सबसे पहले जिन लोगों को अपना गलत नाम सही करना है, इसके लिए लोगों को अपने असली नाम वाले दस्तावेज की फोटोकॉपी रखनी होगी, जिसमें पासपोर्ट, वोटर आईडी और आधार कार्ड शामिल है।
2. इसके बाद लोगों को अपना नाम सही करने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस यूआरएल पर जाना होगा। इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें लोगों को चेंज और करकशन वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
3. इतना करने के बाद लोगों को अपनी सही जानकारी एंटर करनी होगी। इसमें लोगों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी कैप्चा कोड एंटर करना होगा। आखिर में एंटर के बंटन पर टैप भी करना होगा।
4. टैप करने के बाद यूजर्स के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें चार ऑप्शन दिखाई देंगे। इस पेज में लोगों को अपना अधार नंबर के साथ पैन नंबर को भी एंटर करना होगा। यह सब भरते समय लोग पूरे ध्यान से जानकारी एंटर करें, जिससे गलती ना हो।
5. यह सब करने के बाद लोगों को अपने दस्तावेज की फोटोकॉपी देनी होगी और 120 रुपए भी देने होंगे। यह सबमिट करने के बाद लोगों के पास एक ओटीपी आएगा, जिसको एंटर करना होगा।
ये भी पढ़े: ये हैं Idea के अब तक के सबसे बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए लाभ
6. इतना काम करने के बाद लोगों के पास एक फॉर्म आएगा जिसे डाउनलोड करना होगा और इसको प्रिंट करवा कर भी रख सकते है। इसके बाद जिन लोगों ने पैन की गलत जानकारी को सही किया है, उनके पास 15 के अंदर सही जानकारी वाला पैन कार्ड पहुंच जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Pan Card
- Pan
- Pan Online
- Pan Number
- pan card online
- pan card status
- pan card form
- pan card correction
- pan card correction form
- pan card lost
- pan card verification
- pan card application form
- pan card application status
- pan card ao code
- Indian Government
- Tech Guide
- Technology
- Gadget News
- India News
- पैन कार्ड
- पैन कार्ड ऑनलाइन
- पैन नंबर
- पैन कार्ड स्टेटस
- टेक न्यूज
- गैजेट खबर
- ताजा खबर
- �
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS