Google आज लॉन्च करेगा अपना नया ऐप लॉन्च, दिल्ली और बंगलूरू में होगा पेश
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ‘नेबर्ली’ ऐप का बुधवार को दिल्ली और बेंगलूरू के साथ देश के कई अन्य शहरों में इस ऐप को लॉन्च करेगा।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ‘नेबर्ली’ ऐप का बुधवार को दिल्ली और बेंगलूरू के साथ देश के कई अन्य शहरों में इस ऐप को लॉन्च करेगा। गूगल का यह ऐप आस-पड़ोस से स्थानीय जानकारी हासिल करके अपने यूजर्स को बताएगा। भले ही ही यूजर अपने पड़ोसी को नहीं जानता हो।
ये भी पढ़े: Google जल्द ही यूजर्स को सर्च पर कमेंट करने का देगा फीचर, जानें कैसे करेगा काम
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बीटा वर्जन में इस ऐप को मुंबई और जयपुर में टेस्ट के लिए लॉन्च किया था। इसके बाद गूगल ने इस ऐप को सितंबर में अहमदाबाद, कोयंबटूर और मैसूर में भी पेश किया था।
गूगल की नेक्सट बिलियन यूजर्स टीम के वरिष्ठ अधिकारी बेन फोनर ने कहा है कि, इस ऐप को अब तक 15 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं और करीब 50 हजार लोग इसकी वेटिंग लिस्ट में जुड़ चुके है।
बता दें कि गूगल बुधवार से बेंगलूरू और दिल्ली से ग्लोबली लॉन्च करेगा। इसके साथ ही गूगल का यह ऐप कई शहरों में वेटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर की तरफ है।
ये भी पढ़े: ये हैं Idea के अब तक के सबसे बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए लाभ
इस ऐप की मदद से यूजर्स आस-पड़ोस में मौजूद सर्विस के बारे में जान सकते है। साथ ही वहां से जुड़ी परेशानियों के बारे में अंजान पड़ोसियों से भी मदद ले सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google delhi bengaluru neighbourly app google neighbourly neighbourly app launch android google translate google map google play google photos google search google adwords google app google activity google play store download google play store console google play store apk google play store app technology Gadget News India News गूगल गूगल न्यू ऐप गूगल ऐप नेबर्ली ऐप गूगल प्ले स्टोर गैजेट खबर ताजा ख�