आधार कार्ड में एड्रेस बदलना है बहुत ही आसान, अपनाएं यह प्रोसेस
आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी हो है। इसके साथ ही पहले समय तक सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इस नियम को खत्म कर दिया है लेकिन बैंक, राशन के साथ रसोई गैस से जुड़े कई काम आज भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी हो है। इसके साथ ही पहले समय तक सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इस नियम को खत्म कर दिया है लेकिन बैंक, राशन के साथ रसोई गैस से जुड़े कई काम आज भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
कई बार ऐसा होता है कि लोग गलती से आधार कार्ड पर अपना एड्रेस गलत एंटर कर देते है, जिसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में सही एड्रेस एंटर कर पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में.....
ये भी पढ़े: Motorola One Power को एंड्रोइड 9 पाई का मिला अपडेट, जानें कैसे करता है काम
ऐसे बदले अपना एड्रेस
1. सबसे पहले आधार कार्ड धारक को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद धारक को आधार अपडेट सेक्शन में जाने के बाद एड्रेस अपडेट रिक्यूएस्ट ऑनलाइन पर टैप करना होगा।
2. इतना करने के बाद धारक के सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा। इस टैब में अपडेट एड्रेस का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर एड्रेस बदलना है, तो सबसे पहले धारक के पास वो नंबर होना चाहिए जिससे आधार कार्ड जुड़ा है।
3. जब धारक टैब में एड्रैस एंटर करेंगे तो धारक को नंबर एंटर करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद धारक को एक ओटीपी मिलेगा।
4. ओटीपी एंटर करने के बाद अपडेट डाटा रिक्यूएस्ट पर टैप करना होगा। इसके बाद धारक को एड्रेस के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
5. इतना करने के बाद धारक को अपडेट करने के बाद कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे, जिसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक जैसे दस्तावेज शामिल है।
ये भी पढ़े: RBI की महत्वपूर्ण बैठक: पटेल समेत कई दिग्गज अधिकारी मौजूद, हो सकता है बड़ा फैसला
6. इसके बाद धारक के पास अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आ जाएगा और इस नंबर के जरिए धारक एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करवा सकते है। साथ ही इसका नोटिफिकेशन भी धारक को मिल जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- how to change address in aadhar card aadhaar address update aadhaar address change aadhaar online online aadhar update aadhaar card adhar card adhar card number adhar card password adhar card download online adhar card form adhar card verification adhar card center in delhi adhar card loan adhar card online check Tech Tips Technology Gadget News India News ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट आधार कार्ड आधार कार्�