Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्मार्टफोन में खराब नेटवर्क से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान स्टेप्स

हम सब में से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन्स में खराब सिग्नल की दिक्कत को लेकर परेशान रहते है। खराब सिग्नल के कारण कॉल ड्रॉप, धीमी इंटरनेट स्पीड, खराब वॉयस क्वॉलिटी, मेसेज अटकना के साथ ईमेल न जाना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

स्मार्टफोन में खराब नेटवर्क से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान स्टेप्स
X

हम सब में से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन्स में खराब सिग्नल की दिक्कत को लेकर परेशान रहते है। खराब सिग्नल के कारण कॉल ड्रॉप, धीमी इंटरनेट स्पीड, खराब वॉयस क्वॉलिटी, मेसेज अटकना के साथ ईमेल न जाना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

अब स्मार्टफोन्स हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं और खराब सिग्नल कई बार हमारी फ्रस्ट्रेशन का कारण भी बन जाता है। इसके कारण हमारा काम भी प्रभावित होते हैं। अगर आप भी अपने सेल्युलर कनेक्शन में ऐसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो हम बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन के सिग्नल को स्ट्रोंग कर सकते है।

ये भी पढ़े: Amazon ने Amazon Pay EMI किया लॉन्च, इतने रुपए की शॉपिंग पर मिलेगी ईएमआई की सुविधा

फोन से कवर को हटा दें

ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को कवर या केस के साथ इस्तेमाल करते है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करना सुरक्षित है, लेकिन इस कवर की वजह से फोन को सिग्नल पकड़ने सिग्नल पकड़ने में परेशानी होती है। खासतौर पर जबकि आपका कवर मोटा हो। लोगों को ध्यान देना चाहिए है कि अपने फोन को इस तरह पकड़ें कि फोन के ऐंटीना बैंड्स ब्लॉक न हों।

बेहतर ऑपरेटर को चुने

कई बार टेलीकॉम ऑपरेटर की वजह से यह दिक्कत हो जाती हैं। लोगों को यह भी सोचना चाहिए है कि जहां वह रहते हैं या काम करते हैं, वहां पर नेटवर्क अच्छा न आए तो इसमें नेटवर्क में भी दिक्कत आ सकती है। अगर उस ही नेटवर्क वाले अन्य किसी व्यक्ति को भी यही परेशानी हो रही है, तो लोगों को किसी और नेटवर्क प्रोवाइडर को चुनना चाहिए।

2जी या 3जी नेटवर्क का करें इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता है कि 4जी नेटवर्क सिग्नल काफी कम हो जाता है। कंपनियां स्मार्टफोन्स को इस तरह डिज़ाइन करती है कि किसी मोड में कमजोर सिग्नल मिले तो नेटवर्क मोड अपने आप स्विच हो जाए। लेकिन इसके लिए फोन की प्रायॉरिटी नेटवर्क फीचर को ऑन करना चाहिए और इसके बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

इस परेशानी को दूर करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क मोड को मैन्युअली सेट करें। ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें settings -> Mobile networks -> Network Mode -> 2G या 3G ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

सिम कार्ड करें चैक

कई बार ऐसा होता है कि फोन के सिग्नल अचानक से खराब हो जाते हैं। यह इसलिए ऐसा होता है कि सिम कार्ड में धूल जाने या फिर किसी और खराबी की वजह से हो सकता है। सिग्नल की मजबूती इस बात पर निर्भर करती है कि हम किस सिम कार्ड का उपयोग करते हैं।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च, जानें इसकी खासियत

हमें अपने फोन को सही से इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इन फोन्स में धूल भी चली जाती है। लोगों को खराब सिग्नल की परेशानी को खत्म करने के लिए में अपने सिम कार्ड को बाहर निकालें, साफ करें और फिर वापस इनसर्ट करें। ऐसा करने से सिग्नल मजबूत सिग्नल मजबूत होने की संभावना बड़ जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story