खुशखबरी: अब ग्राहक Amazon पर बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर करेंगे शॉपिंग, जानें कैसे करें इस्तेमाल
देश की दोनों ही दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के बीच जंग चल रही है। इसके साथ ही Amazon ने Flipkart टक्कर देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो कि कार्ड लेस ईएमआई का फीचर है।

देश की दोनों ही दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के बीच जंग चल रही है। इसके साथ ही Amazon ने Flipkart टक्कर देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो कि कार्ड लेस ईएमआई का फीचर है।
इस फीचर से अमेज़न के ग्राहक अब बिना क्रेडिट कार्ड के ही ज्यादातर प्रोडकट्स को ईएमआई पर खरीद पाएंगे। इसके साथ ही फेस्टिवल सीजन में ग्राहक आसानी से खरीदारी कर पाएंगे और उनके जेब पर ज्यादा बोझ भी पड़ेगा।
ये भी पढ़े: धमाकेदार खुशखबरी: 500 रुपए में कीजिए हवाई सफर, 23 सितंबर लास्ट डेट
Amazon ने इस नए फीचर के तहत कहा है कि अमेज़न इन पर ग्राहक प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान करना होगा और यह एक आसान तरीका है। इसके साथ ही अमेज़न इन पर ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा, जिसको ग्राहक चैकआउट भी कर सकते है।
इसके लिए ग्राहक को 3 से 12 महिनों की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस मोड के जरिए ग्राहक अपनी शॉपिंग का पूरा रिकॉर्ड रखेंगे।
कैसे करें इस फीचर को इस्तेमाल
1. सबसे पहले ग्राहकों को पता होना चाहिए है कि यह फीचर अभी सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिेए उपलब्ध है।
2. इस फीचर से ग्राहक एक बार में सिर्फ एक ही प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
3. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को कम से कम 8,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी।
4. इस फीचर के तहत ग्राहकों से किसी भी तरह का प्रोसैसिंग के साथ कैंसलशन चार्ज नहीं वसुला जाएगा।
5. इस फीचर के लिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट में बैलैंस होना जरूरी है।
6. इस फीचर के तहत ग्राहक गोल्ड, गिफ्ट कार्ड और ग्लोबल स्टोर को अपनी कार्ट में स्टोर नहीं कर सकते है।
ये भी पढ़े: ये हैं जियो,एयरटेल और वोडाफोन के अब तक के सबसे सस्ते पोस्ट पेड प्लान्स
बता दें कि अगर ग्राहकों को इस फीचर का फायदा उठाना है तो उन्हें सबसे पहले अमेज़न इन पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए पैन, आधार और वर्चुअल आईडी को रेजिस्टर करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amazon Amazon Pay EMI cardless payment Amazon India Amazon pay EMI Launch Shopping amazon pay emi registration amazon pay to offer emi on debit cards amazon in amazon app amazon sale amazon pantry amazon seller central EMI Option Online Shopping Tech Guide Technology Gadget News India News अमेज़न अम