धमाकेदार खुशखबरी: 500 रुपए में कीजिए हवाई सफर, 23 सितंबर लास्ट डेट
लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया अपना धमाकेदार सुपर सेल ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के लोग 23 सितंबर तक बुकिंग कर सकते हैं। अब आप 500 रुपए खर्च करके हवाई सफर कर सकेंगे। एयर एशिया ने जो ऑफर निकाला है, उसके अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करने पर 500, 1000 और 1500 रुपए में टिकट मिलेगा।

लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया अपना धमाकेदार सुपर सेल ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के लोग 23 सितंबर तक बुकिंग कर सकते हैं। अब आप 500 रुपए खर्च करके हवाई सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: ये हैं जियो,एयरटेल और वोडाफोन के अब तक के सबसे सस्ते पोस्ट पेड प्लान्स
एयर एशिया ने जो ऑफर निकाला है, उसके अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करने पर 500, 1000 और 1500 रुपए में टिकट मिलेगा। कंपनी ने टिकट के दाम दूरी और उड़ान में लगने वाले समय के अनुसार किए हैं। यात्री बुक किए गए टिकट पर 30 नवंबर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे। हम बताएंगे कि कैसे आप इन सस्ती टिकट्स को बुक कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में...
एयर एशिया अपने ग्राहकों को यह ऑफर तब ही देगी, जब यात्री इन टिकट्स को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या फिर कंपनी के ऐप से बुक करेगी। इसके साथ ही कंपनी का यह डिस्काउंट इन सभी उड़ानों पर लागू है। लेकिन इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को नई दिल्ली और कोलकाता से ही बुकिंग करवानी होगी।
यात्री देश के 21 शहरों के लिए टिकट बुक करवा सकते है, जिसमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, चंडीगढ़, सूरत, अमृतसर, जयपुर, भुवनेश्वर, कोच्चि, इंदौर और नागपुर शामिल है।
ये भी पढ़े: Google एंड्रोइड पाई 9.0 को किया अपडेट, फोन में बदली अपने आप सेटिंग, जानें पूरा मामला
बता दें कि एयर एशिया के साथ गो एयर ने अपनी एयर टिकट्स पर खास डिस्काउंट ऑफर दिया था, जिसमें यात्री को यह टिकट्स 1099 रुपए में मिल रही है। यात्री इन टिकट्स को 10 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच ही बुक करवा सकते है। लेकिन गो एयर ने इन टिकट्स आज आखरी तारीख है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App