Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jio सिम यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सुविधा को कर सकते है एक्टिवेट, जानें कैसे

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई जरूरी काम कर रहे होते है और प्रमोशनल कॉल्स के साथ मैसेज परेशान कर देते है। साथ ही जब हम किसी और के कॉल का इंतजार कर रहे होते है।

Jio सिम यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सुविधा को कर सकते है एक्टिवेट, जानें कैसे
X

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई जरूरी काम कर रहे होते है और प्रमोशनल कॉल्स के साथ मैसेज परेशान कर देते है। साथ ही जब हम किसी और के कॉल का इंतजार कर रहे होते है, तो खासतौर पर अनचाहे कॉल्स और जिसको हम पिक कर लेते है।

इसके बाद पता चलता है कि यह कॉल प्रमोशनल कॉल था। इस ही कारण यूजर्स को Do Not Disturb(DND) जैसी सर्विस एक्टिवेट करवानी पड़ती है।

ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन मिल रहा है Free, ऐसे उठाएं Megenta Friday ऑफर का लाभ

ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां इस तरह की सर्विस देती है, साथ हम इसे इस्तेमाल करना भी जानते है। अब जियो भी अपने यूजर्स को इस सर्विस की सुविधा दे रहा है और इसके साथ ही कंपनी इस सर्विस को एक्टिवेट और डिएक्टिवेट करने का ऑप्शन दे रही है, आइए जानते हैं इस सर्विस को कैसे करें इस्तेमाल......

ऐसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले यूजर्स को माय जियो ऐप पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा।

2. इसके बाद यूजर्स को टॉप लेफ्ट पर मैन्यू दिखाई देगा, जिर पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद यूजर्स को सर्विस सेटिंग को ओपन करना होगा।

4. इस ऑप्शन में यूजर्स अपने हिसाब से डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते है। अगर यूजर्स बैकिंग या हेल्थ या रियल स्टेट के प्रोमोशनल कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते है, तो इन ऑप्शन में से चुन सकते है।

ये भी पढ़े: टेक फाउंडर्स बिजनेस लीडर्स के तौर पर हुए फेल, सफल रहे मार्क जकरबर्ग, जानें वजह

बता दें कि इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बात यूजर्स के पास कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा। फिर इसके बाद यह सर्विस 7 दिनों यानी एक हफ्ते के अंदर एक्टिवेट हो जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story