Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Honor View 20 : जानें हॉनर व्यू 20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हॉनर (Honor) आने वाले दिनों में अपना नया और दमदार स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honor View 20 : जानें   हॉनर व्यू 20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

Honor View 20

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हॉनर (Honor) आने वाले दिनों में अपना नया और दमदार स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honor Play 8A चीन में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

हॉनर (Honor) भारत में 29 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन की जानकारी देंगे....

Honor View 20 की कीमत

हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को कंपनी ने भारत से पहले चीन में लॉन्च किया था। वहां हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) की कीमत चीनी युआन 2,999 यानी करीब 30,000 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत चीनी युआन 3,499 यानी करीब 35,500 रुपए हो सकती है।

Honor View 20 की संभावित फीचर

1. हॉनर हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 6.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। साथ ही यह डिस्प्ले नॉच फीचर से भी लैस है।

2. हॉनर हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में हाईसिलिकॉन किरिन 980 की चिपसेट दे सकती है और हुवावे का ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दे सकती है। कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।

3. हॉनर (Honor) हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है, जो कि सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर से लैस हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है।

4. हॉनर (Honor) हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो कि इस फोन को फास्ट चार्जिंग का फीचर देगी।

Honor 10 lite भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर

5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई 802.11, ए-जीपीएस के साथ यूएसबी टाइप सी दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story