Honor अपने दमदार फोन को भारत में करेगा पेश, जानें इसकी कीमत और खास खुबियां
हुवावे के सब-ब्रैंड Honor ने भारत में अपनी अलग जगह बनाई है, इसके साथ ही कंपनी ने भारत बजट स्मार्टफोन को पेश किया है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor अब भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Honor View 20 है।

हुवावे के सब-ब्रैंड Honor ने भारत में अपनी अलग जगह बनाई है, इसके साथ ही कंपनी ने भारत बजट स्मार्टफोन को पेश किया है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor अब भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Honor View 20 है।
इससे पहले कंपनी ने Honor View 20 को चीन में लॉन्च कर दिया है और साथ ही कई खास फीचर्स भी दिए है। Honor View 20 भारत में 29 जनवरी 2019 को लॉन्च होगा।
साथ ही कंपनी इस फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ खास कैमरा भी दे सकती है। यह भी माना जा रहा है कि हॉनर का यह फोन शाओमी और रियलमी को कड़ी टक्कर भी दे सकता है।
Huawei का Huawei Y9 2019 Amazon पर होगा लॉन्च, जानें इसकी खुबियां
Honor अपने नए फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ नॉच फीचर भी दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने पहले ही जानकारी दी थी, कि यह फोन अमेज़न पर एक्सक्लूसिव होगा।
Honor View 20 की कीमत
Honor View 20 को कंपनी ने भारत से पहले चीन में लॉन्च किया था। वहां इस फोन की कीमत चीनी युआन 2,999 यानी करीब 30,000 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत चीनी युआन 3,499 यानी करीब 35,500 रुपए हो सकती है।
Honor View 20 की स्पेसिफिकेशन
1. हॉनर इस फोन में 6.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। साथ ही यह डिस्प्ले नॉच फीचर से भी लैस है।
2. हॉनर इस फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 980 की चिपसेट दे सकती है और हुवावे का ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दे सकती है। कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।
3. कंपनी इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है, जो कि सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर से लैस हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है।
Aadhar Card / आप भी Aadhar से ड्राइविंग लाइसेंस को कर सकते है लिंक, जानें स्टेप्स
4. हॉनर इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो कि इस फोन को फास्ट चार्जिंग का फीचर देगी।
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई 802.11, ए-जीपीएस के साथ यूएसबी टाइप सी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor View 20 Honor Honor Smartphones Honor View 20 launch Honor View 20 launch date Honor View 20 price Honor View 20 price in india Honor View 20 expected price Honor View 20 India launch Honor View 20 display Honor View 20 display features huawei y9 honor 10 lite honor 10 lite price huawei y9 price in india redmi note 7 redmi note 7 pro huawei y9 price redmi note 7 pro launch date in india honor view 20 price india upcoming smartphones in india 2019 huawei y9 2019 huawei y9 2019 price in india amazon Te