ये हैं एंड्रॉइडफोन के गुप्त फीचर्स, आप भी नहीं जानते होंगे
आज के समय में एंड्रॉइड का उपयोग तेजी से बढ़ गया है, साथ अब इन फोन्स में नई तकनीक समेत खास फीचर्स आ रहे हैं। जो कि लोगों के काम का आसान कर देते हैं।

आज के समय में एंड्रॉइडफोन का उपयोग तेजी से बढ़ गया है, साथ अब इन फोन्स में नई तकनीक समेत खास फीचर्स आ रहे हैं। जो कि लोगों के काम का आसान कर देते हैं।
अब आप भी वाई-फाई की मदद से चार्ज कर सकेंगे स्मार्टफोन, जानें पूरी इंर्फोमेशन
वहीं, विश्व की आधी से ज्यादा आबादी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है और अपने बिजनेस से लेकर पर्सनल काम तक इन फोन्स पर करती हैं। आज हम आपको ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जो कि आपको भी नहीं पता होगा। चलिए जनते है इनके बारे में......
ये हैं स्मार्टफोन के गुप्त फीचर
घर पहुंचते ही फोन हो जाएगा अनलॉक
1. सबसे पहले यूजर्स को trusted location पर जाना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को इस फीचर को ऑन करने के बाद ट्रस्टेड लोकेशन को ऐड करना होगा।
3. इसके बाद यूजर्स जब अपने घर पहुंच जाएंगे, तो फोन अपने आप ही ओपन हो जाएगा।
फोटो-वीडियो डिलीट होने को लेकर ना हो परेशान
1. उपभोक्ताओं को फोन की सेटिंग में जाना होगा।
2. सेटिंग में जाने के बाद यूजर्स को बैकअप को ऑन करना होगा और जीमेल से आईडी को चुनना होगा।
3. इतना करने के बाद यूजर्स को बैकअप नाउ पर टैप करना होगा।
Redmi Note 7 स्मार्टफोन की जानकारी लीक, इन खास फीचर्स के साथ इस दिन भारत में होगा लॉन्च
दो फिंगरप्रिंट को करें एक्टिवेट
आज के समय में हर फोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपकी ऊंगली पर चोट या कुछ लग जाने की वजह से आप अपने फोन फिंगरप्रिंट के जरिए अनलॉक नहीं कर सकते है। इसके लिए फोन अपने यूजर्स को दो से ज्यादा फिंगरप्रिंट रखने की सुविधा देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Android Phone Smartphones Android Phone Hidden Features Smartphones Hidden Features hidden android secrets secret function cool things you can do with your smartphone android secrets hacks android secret tricks codes cool things to do on your phone android hidden settings menu Android phone tips tricks android hacks android phone tips tricks 2018 android phone tips tricks in hindi android phone tips tricks in tamil Tech Tips Tech Tricks Technology Gadget News India News Haribhumi Harib