Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अगर Goggle अकाउंट को हैक होने से है बचाना, तो इन स्टेप्स को कर फॉलो रहे सुरक्षित

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के अकाउंट को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं और इसके साथ ही हैकर्स डाटा हैक करके सेल कर देते हैं। इससे बचने के लिए ज्यादातर यूजर्स अपने अकाउंट पर पासवर्ड डाल देते हैं, लेकिन इसके बाद भी यूजर्स के अकाउंट्स हैक हो जाते हैं।

अगर Goggle अकाउंट को हैक होने से है बचाना, तो इन स्टेप्स को कर फॉलो रहे सुरक्षित
X

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के अकाउंट को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते है और इसके साथ ही हैकर्स डाटा हैक करके सेल कर देते है। इससे बचने के लिए ज्यादातर यूजर्स अपने अकाउंट पर पासवर्ड डाल देते है, लेकिन इसके बाद भी यूजर्स के अकाउंट्स हैक हो जाते है।

गूगल का अकाउंट सिर्फ ईमेल के लिए नहीं बल्कि गूगल प्ले, गूगल प्ले म्यूजिक, Google प्ले मूवी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा होता हैं कि आप किसी और के सिस्टम पर अपना अकाउंट लॉग इन करते है और गलती से अपना पासवर्ड सेव कर देते है।

जिसकी वजह से अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे कि जिसकी मदद से लोग अपना अकाउंट स्कियूर कर सकते है, आइए जानते इसके बारे में....

ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटी, जानें आज के रेट

ऐसे करें Two Step Verification उपयोग

1. सबसे पहले यूजर्स को गूगल के टू-स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाकर टैप करना होगा।

2. इसके बाद यूजर्स को दाहिनी तरफ ऊपर दिखाई दे रहे Get Started का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिसपर जाकर टैप करना होगा।

3. यूजर्स को Get Started पर जाकर टैप करना होगा, जिसके बाद अकाउंट यूजर्स से ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगेगा।

4. इतना करने के बाद यूजर्स के ईमेल आईडी एंटर करने के बाद डिवाइस शो होगे, जिसमें आपका अकाउंट एक्टिव होगा।

5. इसके साथ ही यूजर्स को Try It Now का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. ट्राई नाउ पर टैप करने के बाद आपको डिवाइस के नोटिफिकेशन पैनल में Google की तरफ से एक मैसेज दिखाई देगा।

7. यूजर्स को इस मैसेज में No/Yes का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें यूजर्स को Yes का ऑप्शन चुनना होगा।

8. इतना करने के बाद यह यूजर्स से मोबाइल नंबर मांगेगा।

ये भी पढ़े: Airtel ने लॉन्च किए पांच प्रीपेड डेटा प्लान्स, यूजर्स को होगा फायदा, ऐसे उठाएं लाभ

9. मोबाइल नंबर के नीचे यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के साथ फोन कॉल के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिस भी ऑप्शन पर यूजर्स टैप करेंगे उसके साथ यूजर्स को एक कोड मिलेगा। कोड डालने के बाद ही Turn On पर टैप करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story