नए साल में Whatsapp यूजर्स को मिलेंगे ये नए और खास फीचर्स, जानें पूरी लिस्ट
नया साल (Happy New Year 2019) शुरु हो चुका है, इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी Whatsapp पर अपने परिजनों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे है।

Happy New Year 2019
नया साल (Happy New Year 2019) शुरु हो चुका है, इसके साथ ही दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी Whatsapp पर अपने परिजनों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे है।
वहीं दूसरी तरफ Whatsapp भी अपने यूजर्स को नए साल (Happy New Year 2019) के तोहफे के रुप में कुछ नए फीचर्स दे रहा है। आइए जानते है इन नए और खास फीचर्स के बारे में....
हैप्पी न्यू ईयर 2019: 5G समेत नए साल में आएंगी ये टेक्नोलॉजी
QR Code
व्हाट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स को नए साल (Happy New Year 2019) में यूजर्स को क्यूआर कोड का फीचर देगी। इसकी मदद से यूजर आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर पाएंगे और नए कॉन्टैक्ट को भी जोड़ पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स अपना कॉन्टैक्ट भी क्यूआर कोड के जरिए शेयर कर पाएंगे।
Dark Mode
Whatsapp जल्द ही अपने यूजर्स को डार्क मोड का नया फीचर दे रहा है। वहीं पूरी ऑटो-टेक की दुनिया में इस फीचर पहले से ही चर्चा चल रही थी, लेकिन व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर यह फीचर अब भी मौजूद है।
नए साल (Happy New Year 2019) में यूजर्स को जल्द ही फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से कम लाइट में व्हाट्सऐप चला सकते है।
Happy New Year 2019 / Google ने New Year Eve 2018 पर बनाया खास Doodle
Group Private Reply
नए साल (Happy New Year 2019) में यूजर्स को यह फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप में भी प्राइवेट रिप्लाई कर पाएंगे। यूजर्स इस फीचर की मदद से ग्रुप में आए किसी मैसेज का रिप्लाई प्राइवेट तरीके से भी कर सकते हैं। साथ ही दूसरे यूजर्स आपके प्राइवेट रिप्लाई को नहीं देख पाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Happy New Year 2019 Whatsapp Whatsapp Users Whatsapp New Features QR Code Dark Mode Group Private Reply Whatsapp 2019 Feature Whatsapp New Year Feature YouTube Twitter Whatsapp 2019 Feature whatsapp upcoming features 2019 whatsapp new feature 2019 whatsapp new features sticker whatsapp new features update whatsapp new features in iphone whatsapp new features everyone whatsapp new features 2018 Latest Gadgets News Gadgets News Headlines Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News 1 jan 2019