हैप्पी न्यू ईयर 2019: 5G समेत नए साल में आएंगी ये टेक्नोलॉजी
हैप्पी न्यू ईयर 2019 (Happy New Year 2019) बस एक दिन दूर है। तमाम दूसरे क्षेत्रों की तरह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी नए साल में कई ऐसे गैजेट्स आने वाले हैं, जो लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालेंगे। आइए जानते हैं नए साल में आने वाले गैजेट्स के बारे में।

5जी फोन

मिक्स रियलिटी
ब्लॉकचेन

स्मार्ट स्पेस

एडवांस मैटीरियल डिवाइस
ओएलइडी टच स्क्रीन कीबोर्ड

वायरलेस लैपटॉप चार्जर
लैपटॉप के साथ भारी चार्जर लेकर चलना शायद किसी को भी पसंद नहीं होगा। ऐसे में वायरलेस चार्जिंग अच्छा विकल्प हो सकता है। यह तकनीक अभी इतनी पावरफुल नहीं है कि लैपटॉप की बैटरी को चार्ज कर सके। पिछले कुछ साल में हुए डेवलपमेंट से ऐसे वायरलेस चार्जर देखने को मिले हैं, जो स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
शायद इनसे लैपटॉप भी चार्ज हो सके। इंटेल और डेल जैसी कंपनियां वायरलेस चार्जिंग का डेमो दिखा चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि 2019 में लैपटॉप का वायरलेस चार्जर भी देखने को मिले।
मॉड्यूलर डिवाइसेस
एआई
3डी कैमरा

फोल्डेबल और रोलेबल स्क्रीन
ऑटो में होगा नया
उड़ने वाली बाइक
जहाज को उड़ते देखकर अकसर लोग सोचते थे कि क्या पता कभी कार, बस और बाइक भी उड़ने लगें। वर्ष 2018 में कार और बस न सही उड़ने वाली बाइक की कल्पना हकीकत में आ गई। इसे होवर बाइक का नाम दिया गया है।
हालांकि कई लोग कहेंगे कि यह 2018 से पहले की बात है। 2018 इस बाइक की चर्चा इसलिए रही, क्योंकि दुबई पुलिस ने इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब तक यह बाइक परीक्षण की दौर से गुजर रहा था। 2020 में होवर बाइक को दुबई पुलिस में शामिल कर लिया जाएगा। यानी आने वाले सालों में आसमान में आपको होवर बाइक उड़ते हुए दिखाई देंगे।
सेल्फ ड्राइविंग कार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Happy New Year Year ender 2018 Happy News Year 2019 Year End Happy New Year in india Technology New Technology Tech news new Tech New Tech in New Year 5G Phone Mix Reality Blockchain Smart Space Advanced Material Device Wireless Laptop Charger Modular Device 3D Camera Flexible screen flying bike हैप्पी न्यू ईयर साल 2019 हैप्पी न्यू ईयर 2019 2019 मूवी न्यू ईयर का प्रण न्यू ईयर �