Samsung के दमदार फोन Galaxy M10 की स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक हुई लीक, जानें यहां

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung नए साल में अपने नए फोन Galaxy M10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी 5 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और साथ ही लोगों को भी इस सीरीज का बेसबरी से इंतजार है।
वहीं गैलेक्सी एम 10 की भी जानकारी लीक हो चुकी है और इतना ही नहीं इस फोन की यूजर मैन्यूअल तक लीक हो चुकी है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम10 चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी शाओमी और हॉनर के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Whatsapp ग्रुप कॉलिंग के प्रोसेस को बनाएगा आसान, जानें पूरा तरीका
Samsung अपनी एम सीरीज के तहत Galaxy M10, Galaxy M20, और Galaxy M30 को लॉन्च करने वाली है और साथ ही यह सीरीज 28 जनवरी 2019 को पेश करने वाली है। वहीं कई रिपोर्ट से यह पता चला है कि Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च कर दिया जाएगा और M30 बाद में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M10 लीक फीचर
1. लीक जानकारी के अनुसार, सैमसंग इस फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल हो सकता है।
2. Samsung अपने फोन में 14 एनएम ऑक्टा कोर इक्सनोस 7870 एसओसी का प्रोसेसर दिया है और साथ ही इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 3 जीबी रैम दे सकती है।
3. अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 13 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है।
4. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 ओरियो पर भी काम कर सकता है और इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
लीक यूजर मैन्यूअल के अनुसार, इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं हो सकता है और साथ ही कंपनी इस फोन में इंफिनिटी वी डिस्प्ले दे सकती है। वहीं इस फोन की राइट साइड में साउंट के साथ पावर का बटन दिया है।
70 करोड़ लोगों के ई-मेल आईडी और पासवर्ड हैक, जानिए कहीं आपका भी Email तो नहीं हुआ हैक!
सैमसंग ने गैलेक्सी एम10 के नीचे के हिस्से में माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ 3.5 एमएम हैडफोन जैक दिया है और साथ ही डुअल सिम सपोर्ट दिया है। बता दें कि Samsung Galaxy M10 की कीमत करीब 10,000 से लेकर 13,000 रुपए के बीच हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Galaxy M10
- Samsung
- Samsung Galaxy M10
- Galaxy M10 specification leak
- Galaxy M10 features leak
- Samsung Galaxy M Series
- Galaxy M20
- Galaxy M30
- Galaxy M10 price
- Galaxy M10 launch
- Galaxy M10 launch date
- Galaxy M10 price in india
- samsung galaxy m10 2019
- samsung galaxy m20 gsmarena
- samsung galaxy m series
- samsung galaxy m20
- moto razr
- samsung galaxy m10 photo
- samsung galaxy m10 review
- Tech Guide
- Technology
- Gadget News
- India News
- Haribhoomi
- Haribhoomi News
- गैलेक्सी एम10
- �
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS