अब आप भी आसानी से कर पाएंगे ग्रुप कॉलिंग, जानें पूरा प्रोसेस
पूरी दुनिया में Whatsapp का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को नए-नए फीचर दे रहा है और यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है।

पूरी दुनिया में Whatsapp का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को नए-नए फीचर दे रहा है और यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है। अब व्हाट्सएप अपनी एक सबसे बड़ी कमी को दूर करने जा रहा है और साथ ही नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है।
पिछले साल अगस्त के महीने में व्हाट्सएप ने ग्रुप वॉइस कॉल के साथ वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया था। लेकिन इस ग्रुप कॉलिंग के प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है। आइए जानते है इसके बारे में......
WhatsApp से लेकर पेटीएम तक लोगों ने सबसे ज्यादा किया इस्तेमाल, जानें पूरी रिपोर्ट
अलग से होगा कॉल का बटन
व्हाट्सएप अपने ऐप में ग्रुप कॉलिंग के लिए अलग से बटन देगा और इसका अपडेट जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को मिल जाएगा। एंड्रॉयड से पहले आईफोन के यूजर्स को यह फीचर मिल चुका है। वहीं यह नया बटन पहले ही तरीके से काम करेगा और इस बटन की वजह से आप आसानी से एक बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कॉल कर पाएंगे।
बग को किया जाएगा फिक्स
बता दें कि एड्रॉयड ऐप में जीफ के फीचर में कई बग मिले थे, जिन्हें जल्द ही फिक्स कर दिया जाएगा, लेकिन व्हाट्सएप पर जीफ को सेंड करने का तरीका बहुत मुश्किल है।
अभी इस तरीके से करते है ग्रुप कॉल
1. सबसे पहले यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग करने के लिए किसी भी एक कॉन्टैक्ट को कॉल करना पड़ता है।
2. इसके बाद कॉल रिसीव करने के बाद दाई तरफ एड पर्सन का बटन दिखाई देता है, जिसपर टैप करना पड़ता है।
3. इसके बाद ग्रुप कॉल में वे कॉन्टैक्ट अपने आप ही कॉल में ऐड हो जाता है।
70 करोड़ लोगों के ई-मेल आईडी और पासवर्ड हैक, जानिए कहीं आपका भी Email तो नहीं हुआ हैक!
इस प्रोसेस की मदद से यूजर्स ग्रुप कॉल कर पाते है और साथ ही यह प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इस प्रोसेस में यूजर्स को एक-एक कॉन्टैक्ट को ऐड करना पड़ता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Group Calling Whatsapp Group Calling Whatsapp New Update Whatsapp Users Whatsapp App Whatsapp Message whatsapp group calling limit whatsapp group video calling feature whatsapp group call apk whatsapp rolls out group calling whatsapp group calling limit whatsapp group video calling feature Whatsapp New Features Whatsapp New Features launch Whatsapp New Update Whatsapp News Gadget News hindi Best Gadget News hindi Tech Guide Technology Gadget News India News Haribhoomi Harib