Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Facebook और Instagram के यूजर्स के अकाउंट हुए ब्लॉक, चुनाव में कर सकते थे गड़बड

छह नवंबर (एएफपी) फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 30 अकाउंट और तस्वीरें साझा करने वाली साइट इंस्टाग्राम पर 85 खातों को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में हस्तक्षेप की आशंका थी।

Facebook और Instagram के यूजर्स के अकाउंट हुए ब्लॉक, चुनाव में कर सकते थे गड़बड
X

छह नवंबर (एएफपी) फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 30 अकाउंट और तस्वीरें साझा करने वाली साइट इंस्टाग्राम पर 85 खातों को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में हस्तक्षेप की आशंका और उनके तार विदेशी संस्थाओं से जुड़े होने की चिंताओं के बीच ब्लॉक कर दिया है।

ये भी पढ़े: Jiophone 2 की ओपन सेल शुरू, मिलेगा दिवाली ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स

फेसबुक की इस घोषणा से कुछ ही समय पहले अमेरिकी कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि उन्हें चुनावी ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अमेरिकियों को फर्जी खबरें प्रसारित करने की रूसी कोशिशों के प्रति चौकन्ना रहना चाहिए।

पिछले सप्ताह प्रकाशित एक अध्ययन में पता चला कि सोशल मीडिया पर 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले की तुलना में अधिक तेजी से भ्रामक सूचनाएं फैल रही हैं।

2016 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान रूस पर डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में व्यापक दुष्प्रचार अभियान चलाकर हस्तक्षेप करने का आरोप लगा था। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा हैं।

रविवार शाम को अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने हमसे उस ऑनलाइन गतिविधि के बारे में संपर्क किया जिसके बारे में हाल ही में पता चला था और जो उन्हें लगता है कि विदेशी संस्थाओं से जुड़ी हो सकती है।

उसने कहा है कि हमने अपनी बहुत ही शुरूआती जांच में अब तक करीब 30 फेसबुक अकाउंट और 85 इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे पाये हैं जो समन्वित अप्रामाणिक रवैये में लिप्त हो सकते हैं।'' फेसबुक के मुताबिक, ‘‘हमने तत्काल इन खातों को ब्लॉक कर दिया और विस्तार से इनकी जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: प्राइम यूजर्स के लिए खुशखबरी, Amazon कर रहा हैं फास्ट सर्विस ऑफर, 2 घंटे में होगी डिलिवरी

उसने बताया हैं कि इन अकाउंट से जुड़े सभी फेसबुक पेज फ्रेंच या रूसी भाषाओं के लगते हैं।फेसबुक के अनुसार, इंस्टाग्राम के ब्लॉक किये गये अधिकतर अकाउंट अंग्रेजी में हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story