BSNL ने दिवाली पर दिया लॉग टाइम बेस्ट प्लान, यूजर्स को होगा फायदा, ऐसे उठाएं लाभ
देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में महा सेल लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने लंबी वैधता वाले डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है।

देश में दिवाला का त्योहार मानाया जा रहा हैं, इसके साथ ही सभी कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में महा सेल लॉन्च की है। इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने लंबी वैधता वाले डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है और साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि जियो के दिवाली के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
जानते हैं इसके बारे में......
ये भी पढ़े: Jiophone 2 की ओपन सेल शुरू, मिलेगा दिवाली ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
BSNL का 1,699 रुपए का डेटा प्लान
कंपनी इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसटीडी और लोकल कॉल्स की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल अपने यूजर्स को 1095 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के यूज कर सकते है। वहीं इस प्लान की वैधता एक साल की है।
BSNL का 2,099 रुपए का डेटा प्लान
बीएसएनएल इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 10460 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों यानी एक साल की है।
वहीं बीएसएनएल के ये दोनों डेटा प्लान्स देश के 20 सर्किल में पेश हुए है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई के यूजर्स इन प्लान्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
ये भी पढ़े: प्राइम यूजर्स के लिए खुशखबरी, Amazon कर रहा हैं फास्ट सर्विस ऑफर, 2 घंटे में होगी डिलिवरी
बता दें कि जियो ने भी दिवाली के खास अवसर पर सेलिब्रेशन पैक को लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स सिर्फ 31 अक्टूबर से पहले ही इसका लाभ उठा सकते है और साथ ही कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही थी। यूजर्स इस ऑफर को जियो के मायजियो ऐप से रिचार्ज करवा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Diwali Offer Jio bsnl diwali offer reliance jio prepaid offer prepaid plans prepaid Users bsnl customer care bsnl recharge bsnl portal bsnl bill payment bsnl validity recharge jio recharge jio music jio fiber jio customer care number Tech Guide Technology Telecom News India News बीएसएनएल दिवाली ऑफर बीएसएनएल दिवाली ऑफर प्रीपेड प्लान्स प्रीपेड यूजर्स गैजेट खबर ता