अगर स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल, तो ये 5 शॉर्टकट्स जानना है जरूरी, ऑटोमेटिक होगा काम

आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, साथ ही अपने फोन पर ज्यादा से ज्यादा काम भी करता है। इतना ही नहीं बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा काम भी लोग अपने फोन पर करते है।
ऐसे में आपको फोन से जुड़े कुछ शॉर्टकट्स पता होने चाहिए, जिनकी मदद से आप अपना काम तेजी से पूरा कर सकते है। आइए जानते हैं इनके बारे में.....
ये भी पढ़े: Vodafone अपने 399 और 509 रुपए के डेटा प्लान के रिचार्ज पर दे रहे है बड़ा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
घर पर अनलॉक करें फोन
अगर यूजर्स जब भी घर पर रहें तो आपको फोन अपने आप अनलॉक हो जाएं, तो इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद लोकेशन की सेटिंग में जाकर स्मार्टलॉक पर टैप करना होगा।
फिर Trusted Places की सेटिंग पर जाए और घर की लोकेशन डाल एंटर कर दे। इसके बाद यूजर्स का फोन अपने आप घर पर अनलॉक हो जाएगा।
फोटो की चिंता ना करें
अगर यूजर्स फोटो को लेकर परेशान हैं इसके लिए आईफोन और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर गूगल फोटोज ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने सभी फोटो और वीडियो को क्लाउड पर सेव कर सकते हैं और इसके लिए गूगल फोटोज ऐप की सेटिंग में जाकर बैकअप ऑन करना होगा।
गूगल क्लाउड पर यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज फ्री मिलती है।
ड्राइविंग के लिए ऑटोमेटिक रिप्लाई करें ऑन
स्मार्टफोन डिटेक्ट कर सकता है कि यूजर्स ड्राइविंग कर रहे है। ड्राइविंग के समय यूजर्स अपने हिसाब से मैसेज की सेटिंग में जाकर सेट कर सकते है, जिससे अगर यूजर्स कोई कॉल करे तो उसे रिप्लाई मिल जाए और बिना डिस्टर्ब हुआ ड्राइव कर सकें।
ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन मिल रहा है Free, ऐसे उठाएं Megenta Friday ऑफर का लाभ
इसके लिए यूजर्स को आईफोन की Do Not Disturb सेटिंग में जाकर सेटिंग कर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ यूजर्स एंड्रॉयड यूजर Android Auto गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और सेटिंग में जाकर Auto-launch ऑन कर दे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Smartphone Users
- Smartphone
- Smartphone Important Information
- smartphone users know these 5 shortcuts
- smartphone users in india
- smartphone users in india 2018
- smartphone users segmentation
- smartphone users segmentation
- smartphone users by country
- smartphone users in rural india
- Tech Tips
- Technology
- Gadget News
- India News
- स्मार्टफोन्स
- स्मार्टफोन यूजर्स
- स्मार्टफोन हैक्स
- स्मार्टफोन यूजर्स भा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS