सावधान ! अगर करते हैं डिजिटल पेमेंट तो अब आपका अकाउंट भी हो सकता है खाली

जब से भारत में तकनीकी क्षेत्र का विकास हुआ है, तब से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैकिंग का चलन भी तेजी से बढ़ गया है। वहीं, जब से बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा मिली है, तब से पैसे ट्रांसफर करना आसान हो गया है और इसमें समय भी कम लगता है।
आप भी WhatsApp पर अपने लैडलाइन नंबर को कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें कैसे
लेकिन अगर इंटरनेट बैकिंग के फायदे है, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी है। ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में अब इतनी धोखाधड़ी बढ़ गई है कि हैकर्स सिर्फ एक कॉल से ही आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं।
बैकिंग स्कैम भी बहुत बढ़ गया है और आए दिन धोखा धड़ी की खबरें आती रहती है। तो चलिए जानते है कि आखिर क्या होता है बैंकिंग स्कैम....
ऐसे किया जाता है बैकिंग स्कैम
1. बैकिंग स्कैम की शुरुआत में आपको फ्रॉड व्यक्ति आपको बैंक की तरफ से कॉल करता है।
2. कॉल को सही साबित करने के लिए हैकर्स आपके नाम, उम्र, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी पूछेंगे।
3. यह कॉल्स ज्यादातर लैंडलाइन से की जाती है।
4. हैकर्स आपको डराने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है। साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को लेकर ललचाने की कोशिश करेंगे।
5. फिर हैकर्स आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी पूछेंगे।
6. जैसे ही आप अपने कार्ड की जानकारी बता देंगे, तो हैकर्स आपसे ओटीपी मांगेगे।
बता दें कि जैसे ही आप अपनी जानकारी बता देंगे, तुरंत बाद आपके अकाउंट से पूरा पैसा निकाल लिया जाएगा। हैकर्स का एक ही मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसे को निकाला जा सकें।
Google Duplex एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए हुआ पेश, जानें आखिर कैसे काम करता है यह फीचर
तो अगर आपके पास भी इस ही तरह की कॉल या मैसेज आता है, तो भूलकर अपनी और अपने कार्ड की जानकारी नहीं बताएं। नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Bank Fraud
- Oline Banking Fraud
- Hackers
- Internet Banking
- Account Fraud
- Banking Scam
- Online Money Transfer
- Mobile Banking
- online banking frauds in india
- online banking frauds ppt
- online banking frauds cases
- online banking fraud cases in india
- online banking frauds statistics
- online banking frauds case study
- online banking
- frauds in india pdf
- online banking frauds examples
- online banking frauds complaints
- online banking fraud detection
- online banking fraud prevention
- Business News In Hindi
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS