Google Duplex एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए हुआ पेश, जानें आखिर कैसे काम करता है यह फीचर

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। गूगल खास तौर पर अपने यूजर्स के लिए Google Duplex नाम से इस फीचर को पेश किया है।
अब आप भी ऑनलाइन बना सकते हैं PAN कार्ड, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप्स टू स्टेप
वहीं, 2018 में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल के आयोजित कार्यक्रम में गूगल डुप्लेक्स फीचर को लॉन्च करने की बात कही थी। गूगल ने अपने नए फीचर गूगल डुप्लेक्स को सैमसंग के नए फोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में जगह दी है।
इससे पहले यह फीचर सिर्फ गूगल के स्मार्टफोन गूगल पिक्सल में था। गूगल ने गूगल डुप्लेक्स को अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है।
लेकिन डूडल डुप्लेक्स का फीचर अमेरिका के आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, बाकि देशों में गूगल इस फीचर को कब लॉन्च करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Google Duplex फीचर को लेकर गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने इस नए फीचर को अमेरिका के आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
अब यूजर्स को गूगल असिस्टेंट के साथ यह फीचर भी मिलना शुरू हो जाएगा। गूगल ने एंड्रॉयड वर्जन 5 से ऊपर वाले वर्जन के लिए नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है। गूगल के प्रवक्ता ने आगे कहा है कि नया फीचर कई यूजर्स के फोन में काम नहीं कर रहा होगा।
बता दें कि गूगल डुप्लेक्स फीचर को भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए गूगल डुप्लेक्स को रोल आउट कर दिया जाएगा।
तीन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
ऐसे करेगा गूगल डुप्लेक्स फीचर काम
गूगल स्पेशल आपके फोन में एक रोबोट का इंस्टॉल करेगा, जो कि आपको होटल बुकिंग समेत कॉल मैनेज तक के काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से होटल की बुकिंग, टिकट बुक करने जैसे काम कर सकेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Google Duplex
- Google New Feature
- Google Duplex Feature
- Samsung
- Samsung Galaxy S10 Plus
- Google Duplex Feature Launch
- Android Users
- IOS Users
- Google Duplex Roll Out
- google duplex release date
- google duplex beta
- google duplex in hindi
- google duplex in android
- google duplex api release date
- google duplex beta tester
- google duplex customer service
- google duplex android
- Tech News In Hindi
- Hindi News
- Technology
- Gadget News
- India News
- Haribhumi
- Haribhoomi News
- गूगल डुप�
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS