यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब Whatsapp पर मिलेगी Train की पूरी जानकारी, ऐसे करें चेक
लोगों को ट्रेन के लाइव स्टेटस या फिर अपने पीएनआर नंबर को चैक करने के में काफी परेशानी आती थी। इन चीजों को चैक करने के लिए यात्रियों को 139 नंबर पर करने की जरूरत पड़ती थी और साथ ही आईआरसीटीसी की वैबसाइट पर जाकर पीएनआर नंबर को चैक करना पड़ता था।

लोगों को ट्रेन के लाइव स्टेटस या फिर अपने पीएनआर नंबर को चैक करने के में काफी परेशानी आती थी। इन चीजों को चैक करने के लिए यात्रियों को 139 नंबर पर करने की जरूरत पड़ती थी और साथ ही आईआरसीटीसी की वैबसाइट पर जाकर पीएनआर नंबर को चैक करना पड़ता था। यात्रियों को अपना पीएनआर नंबर को चैक करने में काफी समय लग जाता था।
ये भी पढ़े: Jio को चुनौती देने BSNL मॉनसून ऑफर की तारीख बढ़ाई, यूजर्स को मिलेगा 2 जीबी एक्सट्रा डेटा
यात्रियों को पीएनआर नंबर के साथ ट्रेन की जानकारी लेने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने निजी ट्रेवल कंपनी मेक माइ ट्रिप के साथ साझेदारी कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री अब अपने स्मार्टफोन पर भी ट्रेन का लाइव स्टेटस के साथ पीएनआर की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने स्मार्टफोन पर पीएनआर नंबर को चैक करें.....
ऐसे करें पीएनआर चैक
1. यूजर्स अपने फोन के डाइल पैड को ओपन करें।
2. अब यूजर्स डाइल पैड पर यह 7349389104 को सेव करें।
3. यूजर्स इस नंबर को ओपन करने के बाद अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट को चैक करें।
4. अब यूजर्स इस नंबर के कॉन्टेक्ट को ओपन करें और इसमें अपना पीएनआर नंबर या ट्रेन की लाइव जानकारी पाने के लिए इसमें ट्रेन का नंबर लिखकर सेंड करें।
ये भी पढ़े: भूल के भी ना करें ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप पर ये काम, वरना होगा बहुत नुकसान
5. यह करने के बाद यूजर्स को भारतीय रेल की तरफ से मांगी गई जानकारी भेज दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp IRCTC Irctc.co.in Pnr Pnr Number Whatsapp Pnr Number OnlineIrctc Pnr Check irctc train enquiry irctc train status irctc account login irctc air irctc train enquiry Technology Gadget News India News व्हाट्सएप आईआरसीटीसी पीएनआर पीएनआर नंबर पीएनआर चैक ट्रेन इनक्वाइरी ट्रेन स्टेटस गैजेट खबर टेक