खुशखबरी: BSNL के यूजर्स को मिलेगा 2 जीबी फ्री डेटा एक्ट्रा, ऑफर की आखरी तारीख भी बढ़ी
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने एक्ट्रा डेटा प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है, बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा किया है। बीएसएनएल 10 प्लान्स में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही यह डेटा एक्ट्रा है।

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने एक्ट्रा डेटा प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है, बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा किया है। बीएसएनएल 10 प्लान्स में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही यह डेटा एक्ट्रा है। वहीं बीएसएनएल इस एक्ट्रा डेटा की डेटा को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़े: Apple 12 सितंबर को ये आईफोन और प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
BSNL इस प्लान का नाम मॉनसून ऑफर रखा था और जियो के धमाका ऑफर को चुनौती देने के लिए लॉन्च किया था। इसके साथ ही बीएसएनएल ने इस ऑफर में 186, 429, 485, 666 रुपए वाले प्लान शामिल किए है और साथ ही कंपनी इन प्लान्स में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है।
ये भी पढ़े: Rent A Boyfriend: अब आसानी से मिलेंगे बॉयफ्रेंड, यह ऐप करें डाउनलोड
बता दें कि BSNL ने इस प्लान को पूरे भारत में 60 दिनों के लिए ऑफर किया था। अब बीएसएनएल ने इस प्लान की समय सीमा को 15 सितंबर तक कर दिया है। कंपनी ने इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही मॉनसून ऑफर के तहत बीएसएनएल यूजर्स को 2 जीबी एक्सट्रा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio BSNL Jio com Monsoon Offer jio gigafiber jio plans jio tv jiophone 2 bsnl customer care bsnl login bsnl recharge bsnl portal bsnl customer care bsnl app bsnl plans bsnl offers Technology Telecom News India News जियो बीएसएनएल मॉनसून ऑफर्स जियो गीगाफाइबर जियो डेटा प्लान्स बीएसएनएल डेटा प्लान्स जिय