Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एलर्ट: तुरंत बदले नॉन सीटीएस चेक, 12 दिसंबर से SBI और 1 जनवरी से दूसरे बैंक नहीं करेंगे स्वीकार

2018 अपनी स्माप्ति की ओर बढ़ रहा है, इसके साथ ही देश के कई बैंक्स अपनी सर्विस में भी बड़े बदलाव कर रहे है। इससे ग्राहकों को भी थोड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एलर्ट: तुरंत बदले नॉन सीटीएस चेक, 12 दिसंबर से SBI और 1 जनवरी से दूसरे बैंक नहीं करेंगे स्वीकार
X

2018 अपनी स्माप्ति की ओर बढ़ रहा है, इसके साथ ही देश के कई बैंक्स अपनी सर्विस में भी बड़े बदलाव कर रहे है। इससे ग्राहकों को भी थोड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब इस कड़ी में एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नॉन सीटीएस वाले चैक को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है, अगर आप भी बिना सीटीएस वाला चैक उपयोग करते है, तुरंत बदले लें।

ये हैं Airtel और Idea के अब तक के 300 रुपए से कम के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा

12 दिसंबर से एसबीआई नॉन सीटीएस चेक स्वीकार नहीं करेगा। इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों को मेसेज पर जानकारी भेजना शुरू कर दिया है।

CTS Cheque

सीटीएस यानी चेक ट्रंकेशन सिस्टम हैं। इस सिस्टम के तहत चेक को क्लियर करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और इस चैक के लिए सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ही पेश की जाती है।

इसके साथ ही एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक जैसे सभी बैंक 1 जनवरी से नॉन सीटीएस चेक को पूरी तरह बंद कर देंगे और स्वीकार नहीं करेंगे।

भारत के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सीटीएस चेक को लेकर तीन महीने पहले गाइडलाइन पेश की थी, जिसके अनुसार नॉन सीटीएस चेक 1 जनवरी 2019 से पूरी तरह बंद करने होंगे। वहीं 2013 में भारत के सभी बैंकों में 01 जनवरी 2013 से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस 2010) लागू कर दिया था।

अलविदा 2018: Xiaomi ने Redmi Note 6 pro, Redmi Y2 और MI A2 स्मार्टफोन्स को किया लॉन्च, जानें कीमत

पुराना चेक है तो करें ये काम

अगर आपके पास भी नॉन सीटीएस चेक है, तो आपको बैंक से सीटीएस वाली नई चेक बुक इश्यू करवानी होगी। पुराने चेक के बदले आप बैंक से नया चेकबुक इश्यू करवा सकते है। बैंक इसके लिए अपने ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story