Jio और Airtel को चैलेंज करने के लिए BSNL पेश किया अपना बेस्ट डेटा प्लान, यूजर्स को मिलेगा 2 जीबी से ज्यादा डेटा फ्री
देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा प्लान्स को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बड़ कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही हैं और साथ ही अपने पुराने प्लान्स अपडेट भी कर रही हैं।

देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा प्लान्स को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बड़ कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही हैं और साथ ही अपने पुराने प्लान्स अपडेट भी कर रही हैं। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी यूजर्स को रोजाना 2.2 जीबी डेटा दे रही है।
ये भी पढ़े: 5 लाख यूजर्स के डाटा को बचाने के लिए Google ने Google Plus को किया बंद, जानें पूरा मामला
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 186 रुपए का डेटा प्लान पेश किया हैं। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा दे रही हैं, इससे पहले कंपनी यूजर्स को पहले 1 जीबी डेटा दे रही थी। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स को कुल 89.6 जीबी डेटा दे रही है। वहीं दूसरी तरफ जियो अपने यूजर्स को 199 रुपए के डेटा प्लान के तहत कुल 56 जीबी डेटा दे रही हैं।
BSNL यूजर्स को वाउचर दे रहा है, जिसकी के दाम 186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए और 999 रुपए है। बीएसएनएल के 186 रुपए के प्लान की समय सीमा 28 दिनों के हैं, इसके तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है।
बता दें कि बीएसएनएल 429 रुपए वाले डेटा प्लान की समय सीमा 81 दिनों के हैं। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही हैं। जबकि 485 और 666 रुपए वाले प्लान्स में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही हैं। वहीं इन प्लान्स की वैधता 90 और 129 दिनों की है।
ये भी पढ़े: इस ऐप की मदद से डिलीट हुई फोटो को करेंगे रिकवर, बस फॉलो करें यह आसान टिप्स
बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए 999 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही हैं। वहीं इस प्लान की समय सीमा 181 दिनों की हैं। वहीं इन सभी प्लान्स में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App