यात्रियों के लिए बुरी खबर, दो दिन तक बंद रहेगी ये स्पेशल ट्रेनें, मुंबई मेल और जनशताब्दी होंगी प्रभावित
देश में त्योहार का सीजन चल रहा है, इसके साथ ही लोग त्योहार मानाने अपने घर और गांव जा रहे है। लेकिन ट्रेनों की लेटलटीफी का सिलसिला जारी है और साथ ही देश में कई सारी ट्रेन देरी से चल रही है।

देश में त्योहार का सीजन चल रहा है, इसके साथ ही लोग त्योहार मानाने अपने घर और गांव जा रहे है। लेकिन ट्रेनों की लेटलटीफी का सिलसिला जारी है और साथ ही देश में कई सारी ट्रेन देरी से चल रही है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रायपुर के साथ दुर्ग गोविंद कलमना रेल खंडो के बीच डाउन रेल लाइन की पटरी पर काम चल रहा है। इसे साथ ही 11 और 12 नवंबर तक यह लाइन ब्लॉक रहेगी।
ये भी पढ़े: अगर खरीदना चाहते है नया माइक्रोवेव, तो इन बातों का रखे ध्यान
पटरी पर काम के चलने की वजह से तीन लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया है और साथ ही कई गाड़ियो को रोककर चलाने का निर्णय लिया है। 11 नंबर को बिलासपुर में रवाना होने वाली ट्रेन 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर डोंगरगढ़ रद्द कर दी गई है। वहीं 12 नंवबर को डोंगरगढ़ रायपुर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
देरी से चलेगी ये ट्रेन
11 नंवबर से टाटानगर से चलने वाली टाटानगर इतवारी पैसेंजर 4 घंटे देरी से चल रही है। गेवरारोड से चलने वाली गेवरारोड इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी चल रही है।
12 नंवबर को इतवारी से चलने वाली इतवारी बिलासपुर इंटरसिटी ट्रेन 2 घंटे देरी से चल रही है और आज कोठी से चलने वाली ट्रेन विशाखापटनम 4 घंटे देरी से चल रही है।
11 नंवबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन रायपुर दुर्ग 5 घंटे देरी से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ 16 से लेकर 17 नंवबर तक जनशताब्दी देरी से चलेगी।
ये भी पढ़े: यूके के PNB के साथ 37 मिलियन डॉलर की ठगी, वसूली के लिए दर्ज किया केस
बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के फुट ओवर ब्रिज पर काम चल रहा है। इसकी वजह से 16 नंवबर को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 2.15 घंटे देरी से चलेगी। साथ ही 17 नंवबर को रायगढ़ से चलने वाली ट्रेन जनशताब्दी एक घंटे देरी से चलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Local Train local Train Cancel Central indian railway Indian Railway Raipur Chhatisgarh JanShatabdi Mumbai Mail IRCTC Northen Raiway Billaspur Station Technology Gadget News India News लोकल ट्रेन भारतीय रेलवे संट्रेल रेलवे छत्तीसगढ आईआरसीटीसी भारत खबर लेटेस्ट न्यूज टेक गाइड टेक खबर टेक्नोलॉजी ताजा खबर