ये है Jio और Airtel अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, ऐसे उठाएं लाभ
देश की टेलीकॉम मार्केट में सस्ते डेटा पैक को लेकर जंग चल रही हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई हैं। वहीं, देश के लोगों को इस प्रतिस्पर्धा से बहुत लाभ हुआ है और उन्हें कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट वाले डेटा प्लान मिले हैं।

देश की टेलीकॉम मार्केट में सस्ते डेटा पैक को लेकर जंग चल रही हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई हैं। वहीं, देश के लोगों को इस प्रतिस्पर्धा से बहुत लाभ हुआ है और उन्हें कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट वाले डेटा प्लान मिले हैं।
वहीं, जियो के आने के बाद से ही अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डेटा का चलन तेजी से बढ़ गया है। इससे पहले लोगों को कंपनियां सिर्फ लिमिटेड डेटा पैक ही देती थी, जिसमें लिमिटेड डेटा ही मिलता था।
हम आपके लिए Airtel और Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान लेकर आए हैं। चलिए जानते है इन डेटा प्लान के बारे में.....
फिच ने देश की को लेकर किया बड़ा ऐलान, जीडीपी ग्रूथ घटकर हुई 6.80 प्रतिशत
Jio के बेस्ट डेटा प्लान
1. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है और साथ ही फ्री एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
2. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 449 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 91 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस की सुविधा दे रही है।
Airtel के बेस्ट डेटा प्लान
1. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 23 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 200 एमबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 2 दिनों की है।
Google Doodle Today: Google ने मश्हूर संगीतकार जोहान सेबेस्टियन पर पहला AI डूडल बनाया
2. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 28 रुपए का प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा नहीं दे रही है और ना ही एसएमएस की सुविधा नहीं दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 500 एमएबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Best Data Plans Prepaid Plans Cheapest Data Plans Postpaid Plans Jio Airtel Jio Plans Airtel Data Plans jio plans prepaid jio plans 2019 prepaid jio plans postpaid jio plans 98 jio plans 49 jio plans info jio plans jio phone jio plans jiofi jio plans 399 jio plans non prime member jio plans postpaid 2019 jio plans for international calling jio plans wifi jio plans vs airtel plans airtel data plans in delhi airtel data plans 4g airtel data plans 3g airtel data plans up west airtel