Apple ने अपने तीन नए फोन्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, प्रोडक्शन किया कम, जानें वजह
दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्मता कंपनी Apple ने अपने तीन नए फोन iPhone XS, XS Max और XR को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्मता कंपनी Apple ने अपने तीन नए फोन iPhone XS, XS Max और XR को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ऐप्पल ने अपने तीन नए फोन्स की प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। इस जानकारी का खुलासा एक रिपोर्ट से हुआ है, आइए जानते है इसके बारे में....
ये भी पढ़े: Nissan के चैयरमैन Carlos Ghosn भ्रष्टाचार के आरोप में हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन बजार में नए आईफोन एक्स एस, एक्सएस मैक्स की मांग में तेजी से गिरावट आ रही है, जिसको देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इन फोन्स की प्रोडक्शन को इसलिए बंद कर दिया है, क्योंकि सप्लायर के साथ फोन के असेंबल करने वालों ने रिजाइन कर दिया है। साथ ही इन फोन्स की सेल भी कम हुई है। इसके साथ ही नुकसान को देखते हुए निवेशकों ने भी हाथ खींच लिए है।
बता दें कि ऐप्पल के सीईओ टीम कुक ने भी हाल ही के दिनों में कहा था कि ऐप्पल भारत, तुर्की, ब्राजील और रूस जैसे देशों को लेकर काफी दबाव में है। इसके साथ ही इन देशों में ऐप्पल के महंगे प्रोडक्ट्स की सेल भी कम हो गई है।
ये भी पढ़े: RBI की महत्वपूर्ण बैठक: पटेल समेत कई दिग्गज अधिकारी मौजूद, हो सकता है बड़ा फैसला
भारत में ऐप्पल के सबसे सस्ते नए iPhone XR की शुरुआती कीमत 76,900 रुपए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Report Apple Apple New Phones iphone XR iphone XS iphone XS Max iphone xs max price in india iphone xr price in india iphone production apple iphone apple india apple watch series 4 apple watch series 3 apple store near me Tech Guide Technology Gadget News India News रिपोर्ट ऐप्पल ऐप्पल न्यू फोन आईफोन्स आईफोन एक्सआर आईफोन एक्सएस आईफोन एक्सएस मैक्स टैक न्यू�