अब Amul बेचेगा ऊंटनी का दूध, सिर्फ कुछ चुनिंदा जगह पर होगा उपलब्ध
अब देश में गाय, भैंस और बकरी के दूध के बाद अब ऊंठनी का दूध भी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। दिग्गज डैरी ब्रांड Amul अब पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए ऊंठनी के दूध को उपलब्ध करवाएगा।

अब देश में गाय, भैंस और बकरी के दूध के बाद अब ऊंठनी का दूध भी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। दिग्गज डैरी ब्रांड Amul अब पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए ऊंठनी के दूध को उपलब्ध करवाएगा और साथ ही Amul गुजरात के कुछ ही चुनिंदा मार्केट में ही ऊंटनी के दूध को उपलब्ध करवाएगा।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor View 20 की कीमत का खुला राज, जानें स्पेसिफिकेशन
यह भी जानकारी मिली हैं कि दिग्गज डैरी ब्रांड Amul ऊंठनी के दूध को गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के बाजार में उपलब्ध करवाएगा। प्रेस रिलीस के अनुसार, ऊंटनी का दूध आसानी से पचाया जा सकता है और इसमें कई तरह के खास पोषक पदार्थ भी मौजूद होते है।
इतना ही नहीं इस दूध में प्रोटीन की मात्रा भी बेहद ज्यादा होती है और यह दूध सुगर के मरीजों के लिए बेहद ही फालदायक है।
ऊंटनी का दूध उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनको एलर्जी है और इससे हर तरह की एलर्जी भी खत्म हो जाती हैं।
ऊंटनी के दूध की कीमत 
गुजरात के जिले कच्छ से अमूल के ऊंटनी के दूध की कीमत की भी जानकारी मिली हैं। ऊंटनी का दूध 500 एमएल की बोतल में मिलेगा, जिसकी कीमत 50 रुपए होगी।
Honor View 20 Hole Punch Selfie कैमरे के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर तक
बता दें कि Amul के ऊंटनी के दूध को फ्रिज में रखना होगा और इस दूध सिर्फ तीन ही दिन में खत्म करना होगा, नहीं यह दूध खराब हो जाएगा। वहीं अमूल ने ऊंटनी के दूध को चौकलेट के फ्लेवर में पहले से ही उपलब्ध करवाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amul Camel Milk Amul Camel Milk Gujarat Ahmedabad Kutch gandhinagar Kutch District protein Essential Minerals amul camel milk chocolate amul camel milk powder amul camel milk chocolate ingredients amul camel milk in delhi amul to launch camel milk camel milk by amul amul camel milk in mumbai Business News in Hindi Business News India News Haribhumi Haribhoomi News अमूल ऊंटनी का दूध अमूल ऊंटनी का दूध गुजरात अह�