Honor View 20 Hole Punch Selfie कैमरे के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर तक
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हॉनर (Honor) ने पेरिस में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को लॉन्च कर दिया हैं।

Honor View 20
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हॉनर (Honor) ने पेरिस में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को लॉन्च कर दिया हैं। हॉनर (Honor) ने हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में पंचहोल डिस्प्ले दिया हैं, जिसमें सेल्फी के लिए कैमरा दिया है।
हॉनर (Honor) ने हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में कई खास फीचर दिए है, जिसमें शानदार कैमरे के साथ कई फीचर शामिल है। वहीं हॉनर (Honor) हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को भारत में 29 जनवरी 2019 को लॉन्च करेगा।
Honor 10 Lite भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
लेकिन इससे पहले हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) की कीमत
हॉनर (Honor) ने हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम शामिल है। हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) के 6 जीबी रैम की कीमत 569 यूरो यानी करीब 46,100 रुपए हो सकती है और 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो यानी करीब 52,500 रुपए हो सकती है।
हॉनर (Honor) ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें फेंटम ब्लू और फेंटम रेड कलर शामिल है।
हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) की स्पेसिफिकेशन
1. हॉनर (Honor) ने हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2310 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में 7 एनएम ऑक्टा कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है।
3. हॉनर ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में कंपनी ने 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor View 20 की कीमत का खुला राज, जानें स्पेसिफिकेशन
हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) की कनेक्टिविटी
हॉनर (Honor) ने हॉनर व्यू 20 (Honor View 20) में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिेए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Honor View 20 Hole Punch Selfie Camera Honor View 20 Hole Punch Selfie Honor Smartphones Honor View 20 launch Honor View 20 launch date Honor View 20 Price Honor View 20 price in india Honor View 20 launch in Paris Honor View 20 Price Specifications honor view 20 selfie camera honor view 20 mobile phone Honor View 20 features honor view 20 price in india amazon honor view 20 launch event honor view 20 specs Tech News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News