Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Alibaba Group को हुआ बड़ा फायदा, सिंगल्स डे में 24.3 अरब की हुई सेल, बनाया नया रिकॉर्ड

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने अपने ‘सिंगल्स डे’ पर सेल के पिछले साल के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इस सेल के दौरान दोपहर तक कंपनी की सेल 24.3 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी।

Alibaba Group को हुआ बड़ा फायदा, सिंगल्स डे में 24.3 अरब की हुई सेल, बनाया नया रिकॉर्ड
X

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने अपने ‘सिंगल्स डे’ पर सेल के पिछले साल के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इस सेल के दौरान दोपहर तक कंपनी की सेल 24.3 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी।

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ‘सिंगल्स डे’ नाम से सेल का आयोजन किया था, जो कि सालाना खरीदारी सेल है और यह सेल रविवार को हुई थी। अलीबाबा समूह के अलग-अलग खरीदारी मंचों पर सेल के शुरू होने के दो मिनट पांच सेकेंड के अंदर ही 10 अरब युआन यानी करीब 1.44 अरब डॉलर की सेल हो चुकी थी।

इसके साथ ही कंपनी ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया था।

ये भी पढ़े: रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Whatsapp के नए फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर की शुरू हुई टेस्टिंग

अलीबाबा ग्रुप के हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कंपनी की इस सेल के 24 घंटे की सालाना सेल कार्यक्रम के खत्म होने में आठ घंटे बाकि थे, लेकिन इस सेल के साथ ही कंपनी ने पिछले साल के अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इस सेल में दोपहर तक ही कंपनी के प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों ने 168.5 अरब युआन यानी 24.3 अरब डॉलर की शॉपिंग की है। वहीं पिछले साल इस सेल में कंपनी का कुल 25.3 अरब डॉलर का फायदा हुआ है।

चीन की दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा के ऑनर जैक मा ने पिछले दिनों इंडोनेशिया के बाली में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पुरानी गलतियों को याद किया था।

ये भी पढ़े: ये हैं Airtel और Jio के बेस्ट डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ

बाली के कार्यक्रम में जैक मा ने कहा था कि वह किस तरह के कैंडिडेट को पसंद करते हैं और उनमें किन गुणों की परख करते हैं। हायरिंग का उनका पहला रूल है कि 'बेस्ट' लोग और 'विशेषज्ञों' से बचना चाहिए।

जैक मा ने कहा था कि वह विशेषज्ञ के तौर पर आने वाले लोगों को हायर करने से बचते हैं क्योंकि कोई भी एक्सपर्ट गुजरे हुए कल का होता है, भविष्य का नहीं होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story