Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Airtel ने किया एक और धमाका, अब इन प्लान्स में मिलेगा सबकुछ फ्री

Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए ये प्लान्स बाजार में उतारे हैं।

Airtel ने किया एक और धमाका, अब इन प्लान्स में मिलेगा सबकुछ फ्री
X

Airtel ने Prepaid Promise प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्लान अब अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान होगा, बल्कि सभी यूजर्स को एक जैसे प्लान्स मिलेंगे। इसके तहत कंपनी ने 199 रुपये से लेकर 799 रुपये तक के प्लान्स जारी किए हैं जो देश के सभी सर्किल के ग्राहकों के लिए है।

199 रुपये वाला प्लान

2241

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग में इनकमिंग फ्री, नेशनल-लोकल मैसेज फ्री और 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। 28 दिन तक मैसेज फ्री होंगे।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: ये टेलीकॉम कंपनी घर जाकर करेगी मोबाइल को आधार से लिंक

349 रुपये वाला प्लान

2242

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग फ्री और नेशनल-लोकल मैसेज फ्री मिलेंगे।

448 रुपये वाला प्लान

2243

इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा मिल रहा है, हालांकि प्रतिदिन 300 मिनट ही कॉलिंग की जा सकती है। इस प्लान के तहत रोमिंग में भी आउटगोइंग कॉल्स फ्री होंगी। यह प्लान 4जी और 3जी हैंडसेट यूजर्स के लिए है।

549 रुपये वाला प्लान

2244

इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में रोज 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। पूरे महीने मैसेज फ्री होंगे।

यह भी पढ़ें- Aircel के इस प्लान से Jio को लगा झटका, मात्र 93 रुपये में करें साल भर बातें

799 रुपये वाला प्लान

2245

इस प्लान की भी वैधता 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और मैसेज मिलेंगे। इस प्लान में रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा। पूरे महीने मैसेज फ्री होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story