सभी कंपनियों की होगी छुट्टी, Airtel ने पेश किया सबसे सस्ता रिचार्ज पैक, सार्विस जानकर हो जाएंगे हैरान
भारत की टेलीकॉम मार्केट में Airtel ने जियो से पहले अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन जब से जियो आया है, तब से रिचार्ज पैक्स को लेकर जंग चल रही है।

भारत की टेलीकॉम मार्केट में Airtel ने जियो से पहले अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन जब से जियो आया है, तब से रिचार्ज पैक्स को लेकर जंग चल रही है। जिसकी वजह से सभी कंपनियां सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही है।
इस कड़ी में Airtel ने अपना सबसे सस्ता डेटा प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 23 रुपए है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। आइए जानते है इस रिचार्ज पैक के बारे में.........
ये हैं Jio और Vodafone के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
Airtel Cheapest Recharge Pack
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 23 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने की कोशिश कर रही है। एयरटेल इस प्लान के तहत यूजर्स को लोकल के साथ एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से दे रहा है।
साथ ही एसएमएस के लिए 1 रुपए का चार्ज वसुलेगा। साथ ही एसटीडी के लिए यूजर्स को 1.5 रुपए का भुगतान करना होगा।
अगर यूजर्स डाटा का उपयोग करना चाहते है, तो इसके लिए उन्हें अलग से रिचार्ज करवाना होगा। अगर यूजर्स अपने फोन पर इनकमिंग कॉल्स की सर्विस जारी रखना चाहते है, तो उन्हें यह रिचार्ज करवाना होगा।
अलविदा 2018: Xiaomi का Poco F1 स्मार्टफोन हुआ था लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि Airtel ने फरवरी में 23 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को बहुत फायदा हुआ था। इस रिचार्ज पैक के तहत कंपनी यूजर्स को 200 एमबी डेटा की सुविधा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 9 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Jio Recharge Packs Telecom Market Chepest Data Plans Airtel 23 rs Recharge Plan Airtel Cheapest Recharge Pack Airtel Recharge Smart Recharge Pack Prepaid Plans airtel dth airtel broadband airtel customer care no airtel customer care no airtel store airtel login airtel bill payment airtel store near me Tech Guide Technology Telecom News India News एयरटेल जियो रिचार्ज पैक्स टेलीकॉम मार्केट सस्ते डेटा प्ला�