एक SMS से भी आसानी से हैक किया जा सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे रहें सावधान

आज के समय में हर एक व्यक्ति एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है, इसके साथ ही कई हैकर्स ऐसी तकनीक निकाली से जिससे आसानी से फोन्स को हैक किया जा सकता है।
वहीं यूजर्स को भी सावधान रहना चाहिए, क्योंकि एक मैसेज की मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है। आज हम आपको इस मैसेज की जानकारी देंगे, जिससे अगर आपके पास भी आपके पास मैसेज आए तो आप अपना फोन हैक होने से बचा पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में...
ऐसे फोन को बचाए हैक होने से
रिपोर्ट के अनुसार, 95 प्रतिशत स्मार्टफोन्स को एक मैसेज के जरिए हैक किया जा सकता है। उन स्मार्टफोन्स को हैक किया जा सकता है, जिनका वर्जन 2.2 या 5.1 है। इसके साथ ही गूगल ने अपना नया एंड्रोइड वर्जन 9.0 पाई पेश किया था।
रिसर्च के अनुसार, 5.1 तक के एंड्रॉयड वर्जन में एक कमी है, जिसका लाभ उठाकर हैकर्स किसी भी फोन को हैक कर सकते है। इसकी खास बात यह है कि एंड्रॉयड 5.1 पर काम करने वाले टैबलेट को भी हैक किया जा सकता है।
एंड्रॉयड फोन में एक सॉफ्टवेयर है, जिसका नाम Stagefright है और इसी की मदद से मल्टीमीडिया फाइल को खोला जा सकता है। लेकिन इस सॉफ्टवेयर की मदद से एमएमएस यानि मल्टीमिडिया मैसेज से भी हैक किया जा सकता है।
अगर हैकर्स के पास यूजर का नंबर है, तो एमएमएस भेजकर भी वह फोन को हैक कर सकता है। भुलकर भी किसी भी अंजान नंबर के एमएमएस को ओपन नहीं करना चाहिए, वरना फोन हैक हो सकता है।
Nokia X7 स्मार्टफोन का टीजर हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में
बता दें कि एंड्रॉयड ओरियो 8.1 या 8.0 को हैक नहीं किया जा सकता है। अगर यूजर्स 5.1 वर्जन के एंड्रोइड इस्तेमाल करते है, तो उनका फोन हैक किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Simple Message
- SMS
- Android Phones
- Smartphones
- Hackers
- Smartphones Hack
- phone hacks
- text message
- android phone hack
- android Smartphone
- Hackers
- smartphones hacking tools
- smartphones hacking software
- smartphones hacking apps
- smartphones hackerattack
- hacking smartphones over wifi
- hacking smartphones remotely
- Tech Tips
- Technology
- Gadget News
- India News
- मैसेज
- एसएमएस
- एंड्रोइड फोन्स
- स्मार्टफोन्स
- स्मार्टफोन्स हैक
- �
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS