Idea का यह डेटा प्लान Jio को देगा पटखनी, यूजर्स को होगा फायदा, जानें कैसे करें रिचार्ज
देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर प्राइस वॉर चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कपनियां अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है।

देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर प्राइस वॉर चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कपनियां अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है साथ ही अपने पुराने डेटा पैक्स को अपडेट भी कर रही है।
इस कड़ी में आईडिया ने अपना नया 499 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 164 जीबी डेटा फ्री मिल रहा है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह प्लान जियो को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में.....
ये हैं Airtel के अब तक के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा, जानें इनके बारे में
Idea 499 रुपये वाला डेटा प्लान
आइडिया अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रहा है, साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 82 दिनों की है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 164 जीबी डेटा भी दे रही है।
कंपनी यूजर्स को रोजाना 250 मिनट्स के साथ हर एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट्स भी दे रही है। आइडिया यूजर्स को 100 यूनिक नंबर पर ही दे रही है। वहीं इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस दे रही है।
Nokia X7 स्मार्टफोन का टीजर हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में
बता दें कि आइडिया का यह डेटा प्लान जियो के डेटा प्लान्स को कड़ी चुनौती दे सकता है। साथ ही जियो ने भी यूजर्स के लिए 448 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 168 जीबी दे रही है। वहीं जियो के इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Idea 499 Rs Prepaid Plan 499 Rs Data Plan Prepaid Plans 164 GB Data Free Telecom Market Telecom Companies Idea Users Idea cellular Reliance Jio Jio idea recharge idea recharge offers idea bill pay idea customer care idea share price idea recharge plans jio recharge jio phone 3 jio plans jio fiber jio music jio wifi jio account Computers Technology Science Technology Technology Telecom News India News आइडिया 499 रुपए प्रीपेड प्लान डेटा प्लान प�