Google के Google Chrome ब्राउजर को हुए 10 साल पूरे, जानें कैसे बदला वेब ब्राउजिंग का तरीका

Google के Google Chrome ब्राउजर को हुए 10 साल पूरे, जानें कैसे बदला वेब ब्राउजिंग का तरीका
X
दुनिया की सबसे दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के वैब ब्राउसर को 10 साल पूरे हो चुके है। इसके साथ ही 1 सितंबर को एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि A fresh take on the browser और इस पोस्ट को गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने पोस्ट किया था।

दुनिया की सबसे दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के वैब ब्राउसर को 10 साल पूरे हो चुके है। इसके साथ ही 1 सितंबर को एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि A fresh take on the browser और इस पोस्ट को गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने पोस्ट किया था।

वहीं गूगल के वैब ब्राउसर देखते देखते ही काफी लोकप्रिय हो गया है, इससे पहले ब्राउजिंग के लिए लोग सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोलरर और फायरफॉक्स का इस्तेमाल करते थे। उस समय गूगल क्रोम ब्राउसर संघर्स कर रहा था और गूगल की लोगों तक बहुत कम पहुंच थी। लेकिन अब गूगल क्रोम अपने उच्च स्तर पर है। आपको बताते है कि कैसे 10 साल में क्रोम ने ब्राउजिंग की दुनिया में बदलाव किया है।

ये भी पढ़े: Jio vs Airtel: इन पोस्टपेड प्लान्स में मिल रहा है ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा

आसान इंटरफेस

गूगल ने जब गूगल क्रोम ब्राउजर को लॉन्च किया था, तब इसका इंटरफेस स्पष्ट और आसान था। साथ ही क्रोम ब्राउजर ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं यह ब्राउजर यूजर के मुताबिक काम करता है और सात ही यह क्रोम के बारे में आज भी सच है।

फास्ट ब्राउजिंग स्पीड

गूगल का क्रोम ब्राउजर जब लॉन्च हुआ था तब भी काफी तेज काम करता था और साथ ही अब भी तेज ही काम करता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, क्रोम फायरफॉक्स और सफारी के मुकाबले 10 गुना तेज काम करता था और माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर के मुकाबले 56 गुना तेज काम करता था। वहीं क्रोम ने इन अन्य ब्राउजर्स को पछाड़ कर रख दिया है।

काफी सारे ऑप्शन

क्रोम ने अपने यूजर्स को इस ब्राउजर में काफी सारे ऑप्शन दिए है। इसके साथ ही गूगल ने यूजर्स को इगनटो मोड का ऑप्शन नहीं दिया है, लेकिन यूजर्स को क्रोम के साथ यह सभी फीचर्स दिए है।

ये भी पढ़े: Hyosung Mirage 250 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत पर खास फीचर्स

बता दें कि गूगल की तरफ से ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया है, जिसमें लिखा है कि गूगल क्रोम अपने यूजर्स को सरप्राइज देने की तैयारी कर रहा है और इसका ऐलान कल किया जाएगा। इसके साथ ही गूगल अपने ब्राउजर के इंटरफेस पर भी काम कर रहा है, क्योंकि इससे पहले कई सालों से इसमें बदलाव नहीं किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story