लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 Dual Channel ABS, देखें फीचर्स और कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फेमस परफॉर्मेंस बाइक Apache RTR 160 को नए अंदाज़ में पेश किया है
इस बार बाइक को ना सिर्फ डुअल चैनल ABS के साथ सेफ बनाया गया है, बल्कि लुक्स और टेक्नोलॉजी शानदार है
नई Apache अब लेटेस्ट OBD2B मानकों के अनुरूप तैयार की गई है, जो इसे प्रदर्शन के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी अधिक जागरूक बनाती है
TVS ने इसे रेसिंग DNA के साथ पेश किया है, जो इसे यंग राइडर्स के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर बना देगा
इस नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है इसका Dual Channel ABS जो हर तरह की सड़कों और राइडिंग कंडीशन में शानदार कंट्रोल देता है
कंपनी ने इसमें नया विकल्प दिया है जो मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट है इसमें रेड कलर के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं
कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc, एयर कूल्ड इंजन दिया है जो गियरबॉक्स 5-स्पीड के साथ जुड़ा है
कंपनी ने Apache RTR 160 में तीन मोड़ दिए है जो Sport Mode, Urban Mode, Rain Mode के साथ आते है
नई TVS Apache RTR 160 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.34 लाख रूपये  तय की गई है
More Stories