मार्च महीने के अंत में लॉन्च हो सकती है Xiaomi SU7 EV

शाओमी अपने आने वाली SU7 को आधिकारिक तौर लॉन्च करने की जोरदार तैयारी चल रही है
रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अपनी इस Xiaomi SU7 EV को 30 मार्च को लॉन्च करने की उम्मीद है
इस कार की बिक्री के लिए Xiaomi ने चीन में कई शोरूम भी खोल दिए है इनको सेल और सर्विस के लिए बनाया है
हालांकि शाओमी अभी सिर्फ चीन में ही इस कार को लॉन्च करेगी
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत चीन में 250,000-370,000 युआन हो सकती है
भारत में ये कार कब लॉन्च होगी अभी इसका कोई जानकारी कंपनी ने नही बताई है
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, 25-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है
More Stories