Xiaomi ने लॉन्च की 810 किमी की रेंज देने वाली Electric Car, जानिए कीमत और तगड़े फीचर्स

29 Mar 2024

Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को भारत में लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इसकी 24.90 लाख रुपये के आस पास होने का अनुमान है कंपनी ने इसको मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था

इसकी कीमत चीन में Tesla Model 3 से सस्ती होने वाली है और इसकी डिलीवरी इसी महीने शुरू करने वाली है

Xiaomi ने इस SU7 EV को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है जो एंट्री-लेवल वेरिएंट, प्रो वेरिएंट और मैक्स वेरिएंट में आपको मिलने वाली है

कंपनी इसमें SU7 एक 4-डोर Electric Sedan और इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए है

Xiaomi SU7 EV की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटे होने वाली है 2.78 सेकंड में 0-100 पकड़ सकती है

कंपनी इस कार की रेंज 810 किमी का दावा कर रही है इसको चार्ज 15 मिनट में 350 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है

कंपनी ने इस में 150 kWh बैटरी पैक के साथ भी लॉन्च किया है जो 1200 किमी की रेंज दे सकती है