22 अप्रैल को लॉन्च को धमाका मचाने वाली है रैंगलर ऑफरोड SUV, देखें इसकी पूरी डिटेल्स

भारत में जीप रैंगलर SUV का फेसलिफ्ट वेरियंट को 22 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है
इस कार को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है
कंपनी ने इस कार में नया डिजायइन और कई शानदार फीचर्स से लैस किया है
कंपनी ने इस कार में ऑल-ब्लैक ग्रिल मिलेगी और साथ ही ग्लोबली रैंगलर में 17 से 20 इंच तक के 10 अलग-अलग एलॉय व्हील मिलते है
रैंगलर फेसलिफ्ट में आपको स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप कॉम्बिनेशन मिलने वाला है
साथ ही इसमें नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी आपको मिलने वाला है
अगर बात करें फेसलिफ्ट जीप रैंगलर के इंजन की तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है
रिपोर्ट्स के अनुसार जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम भी जोड़ने वाला है
इस वेरियंट से पहले रैंगलर अनलिमिटेड और रूबिकॉन में ही लॉन्च थी जिसकी कमत 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है
More Stories