फॉक्सवैगन ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4, भारत में 2024 के आखिर में हो सकती है लॉन्च, देखें फीचर्स
फॉक्सवैगन इंडिया ने आज कई कार वेरियंट को ग्राहकों के लिए रीवील किया है
कंपनी ये भी बताया की पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 कार को साल के आखिर तक लॉन्च करेगी
कंपनी ने आज एक एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार को रिवील किया था साथ ही में वर्टस के GT+ स्पोर्ट वैरिएंट, फॉक्सवैगन टाइगुन के GT+ स्पोर्ट और GT लाइन वैरिएंट को भी रिवील किया
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन कारों को इसी साल के आखिर तक लॉन्च कर देगी
भारत में फॉक्सवैगन ID.4 की कीमत की बात करें तो इसकी करीब 65 लाख रुपए के आस पास होने का अनुमान है
अगर बात करें फॉक्सवैगन ID.4 के एक्सटीरियर डिजाइन की तो इसमें स्लिक डिजाइन के साथ एयरोडायनामिक शेप में आने वाला है
फॉक्सवैगन ID.4 का केबिन आपको फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम मिलने वाला है इसमें 5.3 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है
इस कार में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर फीचर्स के साथ आएगी
इस कार में 135किलोवॉट तक का DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में हो सकता है