VinFast: वियतनामी कंपनी ने भारत में शुरू किया इलेक्ट्रिक कार का प्लांट, पछाड़ेगी TESLA-BYD को

26 Feb 2024

Tesla की भारत में एंट्री की बीच वियतनाम की कंपनी ने मारी बाजी शुरू किया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

तमिलनाडु के थूथुकुडी में कंपनी ने प्लांट को शुरू किया है सबसे बड़ी बात ये भी है की प्लांट के पास ही बंदरगाह भी है

बंदरगाह इस कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काफी मदद कर सकता है

VinFast के प्लांट के भूमि पूजन में मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन वहां मोजूद रहे

यहां पर करीब 400 एकड़ में ये प्लांट शुरू हुआ है और आने वाले कुछ सालों में करीब 500 मिलियन डॉलर के निवेश की सम्भावना है

इसी के साथ यहां के बेरोजगार लोगों के लिए भी रोजगार का अवसर मिलने वाला है

इस प्लांट पर आने वाले दिनों में करीब 1,50,000 वाहनों के उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है

VinFast ने भी कहा की भारत में 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ मिलकर यहां के क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ाने का कार्य करेंगे