Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से किया रीलॉन्च, 30 हजार रुपये सस्ता है V1 Pro से

Vida Electric ने V1 Plus इलेक्ट्रिक को फिर से लॉन्च करने का फैसला किया है
इस स्कूटर की कीमत 97,800 एक्स-शोरूम है इस मॉडल के दो वेरियंट है
Vida V1 Plus को कंपनी दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था इसमें बैटरी को हटाया भी जा सकता है
इस स्कूटर की रेंज फुल चार्ज पर 100 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे का दावा कंपनी करती है
Vida V1 Plus इसकी पोर्टेबल चार्जर को बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे 15 मिनट समय लग जाता है
Vida V1 Plus पर कंपनी  5 साल या 50,000 किमी की वारंटी भी देती है
कंपनी ये भी दावा करती है की ये V1 Plus सिर्फ 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है
Vida V1 Plus में कंपनी कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है और जियोफेंस, ट्रैक माई बाइक जैसे कई फीचर्स शामिल है
More Stories