भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है एक और सुपर बाइक

ब्रिटिश बाइक निर्माता Triumph जल्द ही भारत अपनी Dayton 660 को लॉन्च कर सकती है
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ डीलर्स ने इस बाइक के लिए लॉन्‍च से पहले बुकिंग भी शुरू कर दी है
कंपनी इस बाइक को भारत में अप्रैल में लॉन्च करने की संभावना है लेकिन अभी कोई भी जानकारी नहीं है
अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें मोनोक्रोम टीएफटी एलसीडी स्क्रीन, माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम, राइड बाय वायर के साथ आने की संभावना है
कंपनी साथ ही इसमें स्‍पोर्ट और रेन राइडिंग मोड्स, शोवा के मोनोशॉक और यूएसडी फॉर्क्‍स, एलईडी हैडलाइट्स जैसे फीचर्स भी आपको दे सकती है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक को तीन रंगों में लॉन्च करने की बात भी सामने आई है
ट्रायम्फ की डेटोना 660 के इंजन की बात करें तो इसमें 660 सीसी का इनलाइन ट्रिपल इंजन मिलने का अनुमान है
ट्रायम्फ की डेटोना 660 में आपक छह स्पीड गियरबॉक्स और टॉर्क असिस्‍ट क्‍लच भी दिया जा सकता है
इस बाइक की कीमत भारत में 0 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस पास हो सकती है
More Stories