Toyota ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 अप्रेल से कारें होने वाली है महंगी

29 Mar 2024

भारतीय बाजार में हैचबैक, एमपीवी और एसयूवी जैसी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली है

जापान की इस कंपनी ने भारत में एक अप्रैल 2024 से कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी

कंपनी ने बताया की इसकी इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से बढ़ाने जा रही है

कंपनी ने जानकारी दी की नए वित्‍तीय वर्ष के शुरू होने एक फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाली है

टोयोटो भारत में अभी 11 वाहनों लॉन्च कर रखी है जिसमे Glanza सबसे ज्यादा पॉपुलर है

कंपनी इस एमपीवी सेगमेंट में कंपनी सबसे ज्‍यादा विकल्‍प के तौर पर लॉन्च किया  था

कंपनी इस सेगमेंट की शुरूआत रूमीऑन से हुई थी Innova Crysta, Innova Hycross तक जाती है

भारत में अभी एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉर्च्‍यूनर, Legender, लैंड क्रूजर 300 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध है