लॉन्च हुआ सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज और 126Km की सिटी रेंज देने वाला थ्री-व्हीकल, देखें पूरी जानकारी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर एक नया स्ट्रीम सिटी क्यूक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी 3.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है
कंपनी ने इस थ्री-व्हीलर में 8.8kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है
इसकी बैटरी को रैपिड चार्जिंग नेटवर्क की मदद से सिर्फ 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकती है
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को एक बार फुल चार्ज में सिटी में 126Km तक चलाया जा सकता है
कंपनी OSM स्ट्रीम सिटी क्विक पर 5 साल या 2 लाख किलोमीटर की वारंटी भी देने की घोषणा की है
कंपनी इसके साथ एक्सपोनेंट 100% रैपिड चार्जिंग के साथ अपने बैटरी पैक के लिए 3,000 साइकिल लाइफ की वारंटी देती है
कंपनी इसके लिए दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में करीब 100 चार्जिंग स्टेशन भी लगाने जा रही है
साथ ही देश के चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों भी जल्दी ही नेटवर्क बनाने वाली है
More Stories